2840+ BIOLOGY QUESTION IN HINDI PDF FOR SSC | CGL | CHSL| CPO | MTS | RAILWAYS

0
70017
Share this Post On:

Last updated on April 11th, 2025 at 12:51 am

Download Previous Year Biology MCQ PDF (1999- August 2024)

Today we are providing Previous years (1999-2024) Biology question in Hindi Pdf for competitive exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. This Pdf Contains 2840+ Most Important and Previous Years Biology Objective questions Exams Like: SSC CHSL 2024, SSC CPO 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CGL 2021, SSC CHSL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CHSL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CGL 2017, SSC CHSL 2017, SSC CPO 2017, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS and other 1999-2014. This Biology MCQ question and Answer in Hindi Pdf is very important exams like SSC CHSL, CPO, MTS, UPSC, BPSC, Scientific Assistant Railways exams like RRB ALP (Assistant loco pilot) & Railways group-D and other competitive Exams.

As you know that SSC CGL, CPO, CHSL, MTS Tier-1 examination will be conducted in computer-based examination mode. In SSC CGL, CHSL, MTS Tier-1 Examination, there will be 100 multiple choice question comprising 200 marks. Each question would carry 2 marks. There are four sections-Reasoning, Quantitative Aptitude, English language and General Awareness & each section 25 Questions. We are just sharing it for helping the aspirants. Now you can download biology year wise question in Hindi Not Printable Pdf and also download biology in Hindi MCQ Pdf. Hope you like it if you do please don’t forget to share it with your friends.

Details of Not Printable Biology Previous Years (1999-2024) Question Bank
Book name- Biology Objective Question Bank
Language-Hindi
Size – 6 Mb
No. Of Page – 150
Format- PDF
This PDF Is Compiled By Crackgovexam.com Team
Notice:- Crackgovexam.com की लिखित अनुमति के बिना इसे किसी दूसरे वेबसाइट पर प्रकाशित न करे | बिना अनुमति के प्रकाशित करने वाला व्यक्ति इसकी क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार होगा |

Previous Years (1999-2024) Biology MCQ Question Bank Pdf में निम्नलिखित परीक्षाओं के प्रश्न शामिल हैं

SSC Previous Years Biology MCQ Questions in Hindi
Exam Name & YearExam Date
SSC MTS 202430-09-24 to 14-11-2024
SSC CGL 20249-9-2024 to 26-09-2024
SSC CHSL 20241-7-2024 to 11-7-2024
SSC CPO 202427-6-2024 to 29-6-2024
SSC CPO 20233-10-2023 to 5-10-2023
SSC MTS 20231-9-2023 to 14-9-2023
SSC CHSL 20232-8-2023 to 17-8-2023
SSC CGL 202314-7-2023 to 27-7-2023
SSC MTS 20222-5-2023 to 20-6-2023
SSC CHSL 20229-03-2023 to 21-03-2023
SSC CGL 20221-12-2022 to 13-12-2022
SSC CPO 20229-11-2022 to 11-11-2022
SSC MTS 20215-07-2022 to 26-07-2022
SSC CHSL 202124-05-2022 to 10-06-2022
SSC CGL 202111-4-2022 to 21-4-2022
SSC MTS 20205-10-2021 to 2-11-2021
SSC CGL 202013-8-2021 to 24-8-2021
SSC CHSL 2020 12-4-2021 to 19-4-2021 and 4-8-2021 to 12-8-2021
SSC CPO 202023-11-2020 to 26-11-2020
SSC CHSL 201917-3-2020 to 19-3-2020, 12-10-2020 to 16-10-2020,
19-10-2020 to 21-10-2020, 26-10-2020
SSC CGL 20193-3-2020 to 9-3-2020
SSC CPO 20199-12-2019 to 13-12-2019
SSC MTS 20192-8-2019 to 22-8-2019
SSC CHSL 20181-7-2019 to 11-7-2019
SSC CGL 20184-6-2019 to 19-6-2019
SSC CPO 201812-3-2019 to 16-3-2019
SSC CHSL 20174-3-2018 to 28-3-2018
SSC CGL 20175-8-2017 to 23-8-2017
SSC CPO 20171-7-2017 to 7-7-2017
SSC CHSL 20168-1-2017 to 8-2-2017
SSC CGL 201628-8-2016 to 11-9-2016
SSC CPO 2016
SSC CGL 1999-2015
SSC CHSL 2010-2015
SSC CPO 2003-2015
SSC MTS 2011-2014

Biology Pdf (2840+) In Hindi के लिए crackgovexam App Download करें:-

SSC Exam (CGL, CHSL, CPO, MTS) Previous Year (1999-अबतक ) PDF Link:
(1) SSC Previous Year History Pdf(2) SSC Previous Year Polity Pdf
(3) SSC Previous Year Geography Pdf(4) SSC Previous Year Biology Pdf
(5) SSC Previous Year Chemistry Pdf(6) SSC Previous Year Physics Pdf
(7) SSC Previous Year Economics Pdf(8) SSC Previous Year Static Pdf

जीवविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. गतिशील जीवाणु कोशिकाओं की कोशिका भित्ति में पाए जाने वाले पतले तंतुमय विस्तार (filamentous extensions) क्या कहलाते हैं?
    (a) लामेली (Lamellae)
    (b) पिली (Pili)
    (c) कशाभिका (Flagella)
    (d) फिम्ब्री (Fimbriae)
    Ans- c [SSC CPO (27-6-2024) Shift-1]
  2. गाजर में मौजूद प्रो-विटामिन A या कैंसर रोधी यौगिक क्या कहलाता है?
    (a) बीटा-कैरोटीन
    (b) अल्फा-रेजिन
    (c) डेल्टा-टरपीन्स
    (d) अल्फा-टरपीनॉयड
    Ans- a [SSC CPO (27-6-2024) Shift-2]
  3. कौन सा एक अभिन्न मेम्ब्रेन प्रोटीन है जो टेट्रामर बनाता है और सेल्युलर मेम्ब्रेन में जल और कुछ छोटे, अपरिवर्तित विलेयों के विसरण को सुविधाजनक बनाता है?
    (a) ट्रांसफेरिन (Transferrin)
    (b) म्यूकिन्स (Mucins)
    (c) एक्वापोरिन्स (Aquaporins)
    (d) इम्युनोग्लोबुलिन (Immunoglobulins)
    Ans- c [SSC CPO (27-6-2024) Shift-3]
  4. सुकेंद्रकी जीव (यूकैरियोटिक) और साथ ही प्राक्केंद्रकी जीव (प्रोकैरियोटिक) दोनों में पाए जाने वाले कोशिकांग की पहचान कीजिए।
    (a) माइटोकॉन्ड्रिया
    (b) लाइसोसोम
    (c) राइबोसोम
    (d) एंडोसोम
    Ans- c [SSC CPO (28-6-2024) Shift-2]
  5. किस जीवाणु में पेप्टीडोग्लाइकन और टाइकॉइक अम्ल की कई परतों के साथ मोटी कोशिका भित्ति होती है?
    (a) साल्मोनेला एंटरिका (Salmonella enterica)
    (b) एशरिकिआ कोलाई (Escherichia coli)
    (c) स्यूडोमोनास एरुगिनोसा (Pseudomonas aeruginosa)
    (d) स्टेफिलोकॉकस ऑरियस (Staphylococcus aureus)
    Ans- d [SSC CPO (28-6-2024) Shift-3]
  6. दंत प्लाक (dental plaque) बनने के कारण की पहचान कीजिए।
    (a) बहुत सारी जीवाणु कोशिकाएं भोजन के कणों के साथ मिलकर दांतों में चिपक जाती हैं
    (b) जब जीवाणु शर्करा पर क्रिया करके अम्ल उत्पन्न करते हैं
    (c) लार, मज्जा (pulp) से चिपक जाती है
    (d) जब अम्ल दांतों में चिपक जाता है
    Ans- a [SSC CPO (29-6-2024) Shift-1]
  7. कौन-सा विटामिन लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण, तंत्रिकीय कार्य-प्रणाली और डीएनए संश्लेषण से जुड़ा हुआ है?
    (a) विटामिन B12
    (b) विटामिन K
    (c) विटामिन B7
    (d) विटामिन E
    Ans- a [SSC CPO (29-6-2024) Shift-2]
  8. उस संरचना की पहचान करें जो पुतली के आकार को नियंत्रित करती है।
    (a) विट्रियस ह्यूमर
    (b) आँख की पुतली (आइरिस)
    (c) सिलिअरी मांसपेशियां
    (d) कॉर्निया
    Ans- b [SSC CPO (29-6-2024) Shift-3]
  9. ब्रायोफाइटा (गैर-संवहनी पौधों) और फर्न में शुक्राणु कोशिकाओं का निर्माण और उन्हें होल्ड करने वाली संरचना क्या कहलाती है?
    (a) एंथेरिडियम (antheridium)
    (b) आर्कगोनियम (archegonium)
    (c) प्रोटोनिमा (protonema)
    (d) मेगास्पोरेंजिया (megasporangia)
    Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-1]
  10. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
    (a) ब्रायोफाइटों और टेरिडोफाइटों में नर युग्मकों का परिवहन जल के माध्यम से होता है।
    (b) ब्रायोफाइटों और टेरिडोफाइटों में नर युग्मकों का परिवहन वायु के माध्यम से होता है।
    (c) अनावृत्तबीजियों में नर युग्मकों का परिवहन जल के माध्यम से होता है।
    (d) आवृत्तबीजियों में नर युग्मकों का परिवहन जल के माध्यम से होता है।
    Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-2]
  11. 1920 के दशक में इको-ट्रॉफिक इंटरैक्शन की उस विशिष्ट आकृति का वर्णन करने वाला पहला पारिस्थितिकीविद कौन था, जिसे उन्होंने संख्याओं का पिरामिड कहा था?
    (a) एडवर्ड ओ. विल्सन (Edward O Wilson)
    (b) चार्ल्स एल्टन (Charles Elton)
    (c) अर्न्स्ट हेकेल (Ernst Haeckel)
    (d) हावर्ड थॉमस ओडुम (Howard Thomas Odum)
    Ans- b [SSC CPO (3-10-2023) Shift-3]
  12. कोशिका में भरे हुए तरल मैट्रिक्स (fluid matrix) को क्या कहा जाता है?
    (a) कोशिका द्रव्य (Cytoplasm)
    (b) गॉल्जी निकाय (Golgi bodies)
    (c) राइबोसोम (Ribosome)
    (d) प्लास्मिड (Plasmid)
    Ans- a [SSC CPO (4-10-2023) Shift-1]
  13. कोशिका चक्र के किस चरण के दौरान उपापचय परिवर्तन, समसूत्रण (mitosis) और कोशिकाद्रव्य विभाजन (cytokinesis) के लिए आवश्यक कोशिकाद्रव्यिक सामग्री को एकत्र करते हैं?
    (a) S चरण
    (b) M चरण
    (c) G1 चरण
    (d) G2 चरण
    Ans- d [SSC CPO (4-10-2023) Shift-2]
  14. आप उस प्रकार की दवाओं को क्या कहते हैं, जो ग्राही (receptor) को स्विच ऑन करके प्राकृतिक संदेशवाहक (natural messenger) की प्रतिकृति करती हैं?
    (a) एंटागोनिस्ट (Antagonist)
    (b) प्रति-अवसादक (Antidepressants)
    (c) अवसादक (Depressants)
    (d) एगोनिस्ट (Agonist)
    Ans- d [SSC CPO (5-10-2023) Shift-1]
  15. निम्नलिखित में से कौन सा आयरन की कमी से होने वाली रक्ताल्पता/एनीमिया (IDA) का प्रकटीकरण नहीं है?
    (a) नरम तालु (Soft palate)
    (b) अंधापन (Blindness)
    (c) सामान्य पांडुता (General pallor)
    (d) आँखों की नेत्रश्लेष्मला (conjunctiva) का पीलापन
    Ans- b [SSC CPO (5-10-2023) Shift-3]
  16. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव संघ एपिकॉम्पलेक्सा (Apicomplexa) से संबंधित है?
    (a) प्लाज्मोडियम (Plasmodium)
    (b) स्पंज (Sponge)
    (c) हाइड्रा (Hydra)
    (d) फ़ाइसेलिया (Physalia)
    Ans- a [SSC CPO (5-10-2023) Shift-3]
  17. स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकाएं पाई जाती हैं?
    (a) माइक्रोग्लियल कोशिकाएं (microglial cells)
    (b) पर्किंजे कोशिकाएं (purkinje cells)
    (c) संवेदी कोशिकाएं (sensory cells)
    (d) कुफ़्फ़र कोशिकाएं (kupffer cells)
    Ans- d [SSC CGL (14-7-2023) shift-3]
  18. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प स्टार्च का दूसरा नाम है जो विशेष रूप से मकई, आलू, गेहूं और चावल के बीजों, फलों, कंदों, पौधों की जड़ों और तनों के गूदे में पाया जाता है?
    (a) सैपोनिन (Saponin)
    (b) ओलेस्ट्रा (Olestra)
    (c) ज़ांथन (Xanthan)
    (d) ऐमिलम (Amylum)
    Ans- d [SSC CGL (17-7-2023) shift-2]
  19. जिम्रोस्पर्म के बारे में गलत कथन का चयन कीजिए।
    (a) जिम्रोस्पर्म काष्ठीय झाड़ियों (woody shrubs), पेड़ों या लिआनास के रूप में पाए जाते हैं और इनमें कोई वास्तविक जलीय शामिल नहीं होता है और कुछ एपिफाइट्स (epiphytes) शामिल होते हैं।
    (b) जिम्रोस्पर्म बीज रहित फूल वाले पौधे हैं।
    (c) जिम्रोस्पर्म आमतौर पर प्रजनन के मामले में धीमे होते हैं; परागण और निषेचन के बीच एक वर्ष तक का समय लग सकता है और बीज की परिपक्वता के लिए 3 वर्ष की आवश्यकता हो सकती है।
    (d) जिम्नोस्पर्म शंकु या स्ट्रोबिली और अनावृत्त बीज प्रदर्शित करते हैं, लेकिन फूल नहीं।
    Ans- b [SSC CGL (18-7-2023) shift-3]
  20. पादपों में __________ , मध्य पटल (middle lamella), प्राथमिक कोशिका और द्वितीयक भित्तियों में मौजूद होता है और यह कोशिका विस्तार के समय विकास के प्रारंभिक चरणों में संचित होता है।
    (a) काइटिन (chitin)
    (b) एल्गिनेट (alginate)
    (c) जिलेटिन (gelatin)
    (d) पेक्टिन (pectin)
    Ans- d [SSC CGL (19-7-2023) shift-3]
  21. अनार, बैंगन, काला गाजर और लाल पत्तागोभी में फीनॉलीय समूह से संबंधित कौन सा जल में घुलनशील वर्णक मौजूद होता है?
    (a) फाइकोएरिथ्रिन (Phycoerythrin)
    (b) फाइकोबिलिन (Phycobilins)
    (c) ऐंथोसाएनिन (Anthocyanins)
    (d) बेटालेन (Betalains)
    Ans- c [SSC CGL (26-7-2023) shift-4]
  22. परमाणु झिल्ली के साथ सुव्यवस्थित केंद्रक वाली कोशिकाओं को __________ के रूप में नामित किया जाता है।
    (a) गाल की कोशिकाएँ
    (b) प्रोकैरियोटिक कोशिकाएँ
    (c) यूकेरियोटिक कोशिकाएँ
    (d) ऑटोकैरियोटिक कोशिकाएँ
    Ans- c [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1]
  23. पत्तियों में एक हरा वर्णक होता है, जिसे कहते हैं। यह सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का संग्रहण करने में पत्तियों की सहायता करता है।
    (a) कोशिका द्रव्य
    (b) जैंथोफिल
    (c) क्लोरोफिल
    (d) क्लैडोफिल
    Ans- c [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3]
  24. दंत शल्य चिकित्सा में निश्चेतक (anaesthetic) के रूप में निम्नलिखित में से किस गैस का उपयोग किया जाता है?
    (a) हीलियम
    (b) नाइट्रस ऑक्साइड
    (c) आर्गन
    (d) रेडॉन
    Ans- b [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2]
  25. कोशिकीय अंगक के किस घटक का मुख्य कार्य द्रव्य को संवेष्टित कर अंतर-कोशिकी लक्ष्य तक पहुँचाना या कोशिका के बाहर स्रवण करना है?
    (a) गॉल्जीकाय
    (b) गुणसूत्र
    (c) हरितलवक
    (d) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
    Ans- a [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1]
  26. कोशिका भित्ति का प्रमुख कार्य क्या है?
    (a) यह कोशिका को आकार और दृढ़ता प्रदान करती है।
    (b) यह सामाग्री के भंडार गृह की तरह काम करती है
    (c) यह कार्बोहाइड्रेट के संश्लेषण में मदद करती है।
    (d) यह कोशिका विभाजन के लिए उत्तरदायी होती है।
    Ans- a [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1]
  27. बेरीबेरी (Beriberi) निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है?
    (a) विटामिन B1
    (b) आयोडीन
    (c) विटामिन D
    (d) विटामिन C
    Ans- a [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3]
  28. फूल के अंतरतम भाग को __________ कहा जाता है।
    (a) बाह्यदल
    (b) पुंकेसर
    (c) पंखुड़ियाँ
    (d) स्त्रीकेसर
    Ans- d [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1]
  29. निम्नलिखित में से कौन-सा वनस्पति जगत में आवृतबीजियों (Angiosperm) का एक उदाहरण है?
    (a) फ्यूनेरिया (Funaria)
    (b) पाइनस (Pinus )
    (c) कारा (Chara )
    (d) टमाटर (Tomato)
    Ans- d [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3]
  30. निम्नलिखित में से किसे सामान्यतः ब्लड थिनर (blood thinner) के नाम से जाना जाता है?
    (a) पिंडन निरोधक कारक (Anticaking agent)
    (b) प्रतिजैविक (Antibiotics)
    (c) रोग-प्रतिकारक (Antibodies)
    (d) स्कंदनरोधी (Anticoagulants)
    Ans- d [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1]
  31. यकृत ग्रंथि __________ स्रावित करती है, जो पित्ताशय नामक एक थैली में संग्रहित होता है।
    (a) श्लेष्मल
    (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (c) एस्ट्रोजन
    (d) पित्त रस
    Ans- d [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3]
  32. पादपों में जाइलम उत्तक का __________ भाग भोजन का भंडारण करता है|
    (a) जाइलम फाइबर
    (b) जाइलम पेरेन्काइमा
    (c) वाहिनिका
    (d) वाहिका
    Ans- b [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
  33. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
    (a) संतरे में पाया जाने वाला अम्ल – साइट्रिक अम्ल
    (b) टमाटर में पाया जाने वाला अम्ल – फॉर्मिक अम्ल
    (c) अंगूर में पाया जाने वाला अम्ल – टार्टरिक अम्ल
    (d) बासी मक्खन में पाया जाने वाला अम्ल – ब्यूटिरिक अम्ल
    Ans- b [SSC CGL (1-12-2022) Shift-4]
  34. जीवाणु कोशिका के कोशिका आवरण में पाई जाने वाली सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है?
    (a) प्लाज्मा झिल्ली
    (b) साइटोप्लाज्म
    (c) ग्लाइकोकालीक्स
    (d) कोशिका झिल्ली
    Ans- c [SSC CGL (2-12-2022) Shift-3]
  35. नारियल के रेशेयुक्त छिलके __________ उत्तक के बने होते हैं|
    (a) पैरेन्काइमा
    (b) स्क्लेरेन्काइमा
    (c) कॉलेन्काइमा
    (d) जाइलम
    Ans- b [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2]
  36. एमआरएनए से जुड़े राइबोसोम के समूह को कहा जाता है:
    (a) पॉलीसोम्स
    (b) मोनोमर
    (c) पॉलिमर
    (d) पॉलिपेप्टाइड
    Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2]
  37. एक्टोडर्म और एंडोडर्म के बीच एक अविभेदित परत,__________, मौजूद होती है।
    (a) एक्टिनोग्ला
    (b) एकोएलोमिया
    (c) मेसोग्लिया
    (d) कोएलिया
    Ans- c [SSC CGL (5-12-2022) Shift-4]
  38. पत्तियों में वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से होता है।
    (a) स्टोमेटा
    (b) एपीडर्मी कोशिकाएँ
    (c) रक्षी कोशिकाएँ
    (d) कॉर्क कोशिका
    Ans- a [SSC CGL (7-12-2022) Shift-1]
  39. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका फाइलम पोरिफेरा के सदस्यों में स्पंजगुहा और नालों को रेखाबद्ध करती है?
    (a) कायिक कोशिका
    (b) श्वेत कोशिका
    (c) लिंग कोशिका
    (d) कॉलर कोशिका
    Ans- d [SSC CGL (9-12-2022) Shift-3]
  40. विभज्योतक की कोशिकाओं के पास नहीं होता/होती है/हैं।
    (a) कोशिका द्रव्य
    (b) रसधानियाँ
    (c) केन्द्रक
    (d) कोशिका भित्ति
    Ans- b [SSC CGL (13-12-2022) Shift-4]
  41. ब्रेड, अनाज और पास्ता में पाए जाने वाले स्टार्च की लंबी श्रृंखलाओं से बने होते हैं|
    (a) सेलूलोज
    (b) गैलेक्टोज
    (c) ग्लूकोज
    (d) माल्टोज
    Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
  42. “यह विटामिन, यकृत, दूध, अंडे, मछली में पाया जाता है। यह RBC के निर्माण में सहायक होता है। इस विटामिन की कमी से एनीमिया हो जाता है।”
    उपरोक्त कथनों में किस विटामिन का उल्लेख किया गया है?
    (a) विटामिन A
    (b) विटामिन K
    (c) विटामिन C
    (d) विटामिन B12
    Ans- d [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
  43. निम्नलिखित में से कौन-सा कुपोषण का एक गंभीर रूप है जो आमतौर पर शिशुओं और बच्चों को प्रभावित करता है, जो अक्सर 5 साल की उम्र में दूध छुड़ाने की उम्र के आसपास होता है?
    (a) क्वाशियोरकर
    (b) डायरिया
    (c) बैक्टीरियल मेनिंजाइटिस
    (d) निमोनिया
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2]
  44. कौन-सा कोशिकांग ER जैसी मोटाई वाला एक के ऊपर एक लगी हुई झिल्लीदार थैली है, जो प्रोटीन और लिपिड अणुओं, विशेष रूप से स्थायी प्रोटीन को संसाधित करने और उसकी पैकेजिंग में सहायक होता है?
    (a) लाइसोसोम
    (b) माइटोकॉन्ड्रिया
    (c) लवक
    (d) गॉल्जी उपकरण
    Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]
  45. कौन-सा पतला लचीला अवरोध कोशिका के आंतरिक वातावरण को कोशिकाबाह्य तरल से अलग करता है?
    (a) नियंत्रण अवरोध
    (b) प्लाज्मा झिल्ली
    (c) केंद्रकीय आवरण
    (d) कोशिकाद्रव्य की झिल्ली
    Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]
  46. एमाइलेज़ एंजाइम __________ में पाया जा सकता है।
    (a) लार
    (b) आमाशय
    (c) पित्ताशय
    (d) यकृत
    Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]
  47. पोलियो रोग निम्न में से किस प्रकार के जीव के कारण होता है?
    (a) जीवाणु
    (b) कवक
    (c) प्रोटोजोआ
    (d) विषाणु
    Ans- d [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1]
  48. किस व्यक्ति को ‘बीसवीं सदी का डार्विन’ (Darwin of the 20th century) कहा जाता है?
    (a) मार्शल वॉरेन निरेनबर्ग
    (b) हरगोविंद खुराना
    (c) कैथरीन एसाव
    (d) अर्नस्ट मेयर
    Ans- d [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2]
  49. किसी व्यक्ति के लिए फर्श से पेंसिल उठाने जैसी गतिविधियों को संभव करने के कार्य में मस्तिष्क का कौन-सा भाग सहायता करता है?
    (a) कपाल (क्रेनियम)
    (b) अनुमस्तिष्क (सेरिबेलम)
    (c) अध:श्चेतक (हाइपोथैलेमस)
    (d) मस्तिष्क (सेरिब्रम)
    Ans- b [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1]
  50. जब एक परपोषी, एंटीजेन के सपंर्क में आता है, जो जीवित या मृत रोगाणुओं या अन्य प्रोटीन के रूप में हो सकता है, तो परपोषी के शरीर में एंटीबॉडीज़ उत्पादित हो जाती है। इस प्रकार की प्रतिरक्षा को _________ प्रतिरक्षण के रूप में जाना जाता है।
    (a) निष्क्रिय
    (b) उपार्जित
    (c) सक्रिय
    (b) सुदृढ़
    Ans- c [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2]
  51. एक स्वस्थ्य व्यक्ति के प्रत्येक _________ ml रक्त में 12-16 ग्राम हीमोग्लोबिन होता है।
    (a) 1000
    (b) 100
    (c) 100000
    (d) 10000
    Ans- b [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1]
  52. बैक्टीरिया, वायरस, कवक, प्रोटोजोआ, कृमि, आदि जैसे जीवों को क्या कहते हैं, जिनके कारण मनुष्य में रोग होते हैं?
    (a) रोगाणु
    (b) फल-भक्षी
    (c) प्रतिजन
    (d) परभक्षी
    Ans- a [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2]
  53. जब हमें अत्यधिक ठंड लगती है या हम भयभीत होते हैं, तो कौन सी मांसपेशियों के सिकुड़ जाने के कारण रोंगटे खड़े हो जाते हैं?
    (a) इलास्टिन
    (b) अरेक्टर पिली
    (c) एपिडर्मिस
    (d) कोलेजन
    Ans- b [SSC CPO (9-12-2019) Shift-1]
  54. कौन सा प्रोटीन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है?
    (a) एक्टिन
    (b) केराटिन
    (c) कोलेजन
    (d) इलास्टिन
    Ans- b [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2]
  55. निम्नलिखित में से किस यकृत-शोथ विषाणुओं (हेपेटाइटिस वायरसेज़) के लिए कोई टीका नहीं है?
    (a) यकृत-शोथ विषाणु D (हेपेटाइटिस D)
    (b) यकृत-शोथ विषाणु C (हेपेटाइटस C)
    (c) यकृत-शोथ विषाणु A (हेपेटाइटिस A)
    (d) यकृत-शोथ विषाणु B (हेपेटाइटिस B)
    Ans- b [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
  56. शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी (उसके वजन के आधार पर) चर्वणिका पेशी (मासेटर मांसपेशी) कहाँ स्थित होती है?
    (a) जबड़ा
    (b) जांघ
    (c) हाथ
    (d) छाती
    Ans- a [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1]
  57. मनुष्यों में हिचकी सामान्यत: निम्नलिखित में से किसके नीचे की ओर स्थान परिवर्तन (शिफ्टिंग) के कारण होती हैं ?
    (a) मध्यपट (diaphragm)
    (b) कंठनली (larynx)
    (c) फेफड़ों (lungs)
    (d) श्वासनली (trachea)
    Ans- a [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2]

So finally, I have shared SSC CGL, CPO, CHSL 2840+ Biology question in Hindi Pdf. If you are practicing these questions will definitely help you in SSC-CGL, SSC-CHSL, CPO, MTS, Food Corporation of India (FCI) etc. Exams so put your hard work with dedication. If you have any queries regarding Biology question in Hindi Pdf, please feel free to ask me in the comments below.
Did you like this article? Share it with your friends on Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here