Objective questions on post Mauryan period part-2 for Competitive Exam

0
5797
Share this Post On:

Objective Questions On post Mauryan period Part-2

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-6: मौर्योत्तर काल (post Mauryan period)का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On post Mauryan period Part-2

(1)कुषाण वंश का संस्थापक कौन था?
(a)कुजुल कडफिसेस
(b)विम कडफिसस
(c)कनिष्क
(d)वशिष्क
Ans-a
(2)कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए?
(a)कनिष्क
(b)पुलकेशिन
(c)हर्ष
(d)विक्रमादित्य
Ans-a
(3)कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए?
(a)108 ई.
(b)78 ई.
(c)58 ई.
(d)128 ई.
Ans-b
(4)किस व्यक्ति को ‘द्वितीय अशोक’ कहा जाता है?
(a)समुद्रगुप्त
(b)चंद्रगुप्त मौर्य
(c)कनिष्क
(d)हर्षवर्धन
Ans-c
(5)कनिष्क की राजधानी थी?
(a)पुरुषपुर
(b)बनारस
(c)इलाहाबाद
(d)सारनाथ
Ans-a
(6)पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
(a)पटना
(b)पाटलिपुत्र
(c)पेशावर
(d)पंजाब
Ans-c
(7)शक संवत् किसने और कब शुरू किया था?
(a)कादफिसिस ने 58 ई. पू. में
(b)रुद्रदामन प्रथम ने 78 ई. में
(c)विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
(d)कनिष्क ने 78 ईस्वी में
Ans-d
(8)भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया?
(a)कनिष्क
(b)अशोक
(c)हर्ष
(d)फाह्यान
Ans-a
(9)कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था?
(a)धर्म
(b)कला
(c)साहित्य
(d)वास्तुकला
Ans-b
(10)किस संग्रहालय में कुषाण की मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है?
(a)मथुरा संग्रहालय
(b)मुंबई संग्रहालय
(c)मद्रास संग्रहालय
(d)दिल्ली संग्रहालय
Ans-a
(11)गंधार कला किस काल में विकसित हुई थी?
(a)गुप्त काल में
(b)मौर्य काल में
(c)सातवाहनों के काल में
(d)कुषाण काल में
Ans-d
(12)कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है?
(a)कुषाण कला
(b)फारसी कला
(c)गंधार कला
(d)मुगल कला
Ans-c
(13)कला की गंधार शैली किसके शासन काल में पनपी थी?
(a)हर्ष
(b)अशोक
(c)कनिष्क
(d)चंद्रगुप्त द्वितीय
Ans-c
(14)कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गंधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?
(a)भारत-इस्लाम शैली
(b)भारत-फारस शैली
(c)भारत-चीन शैली
(d)भारत-ग्रीक (यूनान) शैली
Ans-d
(15)उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को जारी किया था-
(a)इंडो-ग्रीकों ने
(b)कुषाणों ने
(c)शकों ने
(d)प्रतिहारों ने
Ans-b
(16)प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
(a)सतवाहन
(b)शक
(c)कुषाण
(d)पार्थियन
Ans-c
(17)चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे?
(a)कनिष्क
(b)चंद्रगुप्त मौर्य
(c)अशोक
(d)समुद्रगुप्त
Ans-a
(18)तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल के रूप में होने का कारण था?
(a)प्राचीन वैदिक कला
(b)मौर्यकालीन कला
(c)गंधार कला
(d)गुप्त कला
Ans-c
(19)तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था-
(a)पाकिस्तान में
(b)भारत में
(c)बांग्लादेश में
(d)बर्मा में
Ans-a
(20)बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
(a)कौटिल्य
(b)अशोक
(c)विक्रमादित्य
(d)कनिष्क
Ans-d
(21)निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था?
(a)कुजुल कडफिसेस
(b)विम कडफिसस
(c)कनिष्क
(d)वशिष्क
Ans-c
(22)निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे?
(a)कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष
(b)नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र
(c)अश्वघोष, कालिदास, वाणभट्ट
(d)कालिदास, कंबन, वसुमित्र
Ans-b
(23)कनिष्क के शासनकाल में रहने वाले साहित्यकार थे?
(a)नागार्जुन और अश्वघोष
(b)वसुमित्र और अश्वघोष
(c)चरक और सुश्रुत
(d)अश्वघोष और कालिदास
Ans-a
(24)किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
(a)पेन चाऔ
(b)पान यंण
(c)शी हुआंग टी
(d)होटी
Ans-a
(25)भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है?
(a)विक्रम काल
(b)कली काल
(c)शक काल
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c
(26)ईसा पूर्व द्वितीय शती में कागज बनाने की कला को किसने खोजा?
(a)चीनियों ने
(b)रोमनों ने
(c)ग्रीकों ने
(d)मंगोलों ने
Ans-a
You Can Also Read:-

Objective questions on Gupta Period part-1

Objective questions on post mauryan Kaal part-1

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-objective questions on post mauryan period part-2 in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका objective questions on post mauryan period part-2 से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here