Objective questions on Vedic Culture for Competitive Exam

1
34000
Share this Post On:

Last updated on February 1st, 2020 at 10:48 pm

Objective Questions On Vedic Culture

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-2: वैदिक संस्कृति (Vedic Culture)का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, UPPCS, UPSC, BPSC, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

2017 के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.]

(1)’ऋग्वेद में सबसे प्रमुख देवता कौन है?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) पशुपति
(d) विष्णु
Answer- a [SSC CGL 2017]
(2) निम्नलिखित में से कौन सा वेद वेदत्रयी का भाग नहीं है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Answer- d [SSC CPO 2017]
(3)निम्नलिखित में से किस वेद में जादू, चमत्कार तथा मंत्र दिए गए हैं?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- d [SSC CPO 2017]
(4)निम्नलिखित में से कौन-सा वेद प्राचीनतम है?
(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Answer- b [SSC CPO 2017]
(5)नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद किस उपनिषद में उल्लिखित है?
(a) छान्दोग्योपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) कठोपनिषद
(d) केनोपनिषद
Answer- c [SSC CHSL 2017]
(6)निम्न में से किस वैदिक ग्रंथ में पहली बार पूर्वी एवं पश्चिमी सागर का उल्लेख हुआ है?
(a) तांड्य ब्राह्मण
(b) सत्पथ ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण
(d) कौष्तिकी ब्राह्मण
Answer- b [SSC CHSL 2017]
(7)निम्न में से कौन उपवेद के अंतर्गत नहीं गिना जाता है?
(a) आयुर्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) गंधर्ववेद
(d) शिल्प वेद
Answer- b [SSC CHSL 2017]
(8)निम्न में से किस वेद को रुद्र नामक शब्द का आरंभिक स्रोत माना गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- a [SSC CHSL 2017]
(9)उपनिषद् पुस्तकें हैं: ________|
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
Answer- d [SSC CHSL 2017]
(10)ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अधन्य’ शब्द संदर्भित है:
(a) पुजारी के लिए
(b) स्त्री के लिए
(c) गाय के लिए
(d) ब्राह्मण के लिए
Answer- c [UPPCS (Pre) 2017]
(11)किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोड़ा है?
(a) छांदोग्य उपनिषद
(b) कठोपनिषद
(c) तैत्तिरीय उपनिषद
(d) ईशोपनिषद
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer- e [Chhattisgarh PSC (Pre) 2017]
(12)’तमसो मा ज्योतिर्गमय’ कथन है मूलतः
(a) महाकाव्यों का
(b) उपनिषदों का
(c) पुराणों का
(d) षड़दर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2017]
(13)भारतीय संस्कृति के अंतर्गत ‘ऋत्’ का अर्थ है-
(a) कृत्रिम नियम
(b) प्राकृतिक नियम
(c) मानवीय नियम
(d) समाजिक नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2017]
(14)कथन I : आरंभिक आर्य, जो अनिवार्यत: पशुचारी थे, ने ऐसी कोई राजनीतिक संरचना विकसित नहीं की थी जिसे प्राचीन अथवा आधुनिक अर्थ में राज्य के रूप में मापा जा सके|
कथन II:
राजतंत्र वैसा ही था जैसा कि जनजाति मुखियातंत्र, जनजाति मुखिया के लिए ‘राजन’ शब्द का प्रयोग होता था, जो मुख्यतः एक सेनापति था और जो अपने लोगों पर शासन करता था, किसी विशेष क्षेत्र पर नहीं
कूट:
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही है और कथन-II, कथन-I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही है और कथन-I, कथन-II का सही स्पष्टीकरण है
(c) कथन-I, सही है, किंतु कथन-II गलत है
(d) कथन-I, गलत है, किंतु कथन-II सही है
Answer- b [UPSC CDS 2017]
(15)ऋग्वेदकालीन आर्यों और सिंधु घाटी के लोगों की संस्कृति के बीच अंतर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
1. ऋग्वेदकालीन आर्य कवच और शिरर्घीण (हेलमेट) का उपयोग करते थे, जबकि सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों में इसके उपयोग का कोई साक्ष्य नहीं मिलता
2. ऋग्वेदकालीन आर्यों को स्वर्ण, चांदी और ताम्र का ज्ञान था, जबकि सिंधु घाटी के लोगों को केवल ताम्र और लौह का ज्ञान था
3. ऋग्वेदकालीन आर्यों ने घोड़े को पालतू बना लिया था, जबकि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि सिंधु घाटी के लोग इस पशु को जानते थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- b [IAS (Pre) 2017]

2016 के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.]

यह भी पढ़े : – हड़प्पा सभ्यता वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(1)कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Answer- b [SSC CGL 2016]
(2)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिया गया है?
(a) अक्षि उपनिषद्
(b) मुंडक उपनिषद्
(c) गरुड़ उपनिषद
(d) महावाक्य उपनिषद्
Answer- b [SSC CGL 2016]
(3)उपनिषद क्या है?
(a) महाकाव्य
(b) कथा-संग्रह
(c) हिंदू दर्शन का स्रोत
(d) कानून की पुस्तकें
Answer- c [SSC CGL 2016]
(4)भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, सत्यमेव जयते (अर्थात “सत्य की हमेशा विजय होती है”) किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धत एक तंत्र है?
(a) ऋग्वेद
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) भगवाद गीता
(d) मत्स्य पुराण
Answer- b [RRB NTPC 2016]
(5)ऋग्वेद है-
(a) कथाओं का संकलन
(b) स्रोतों का संकलन
(c) शब्दों का संकलन
(d) युद्ध का ग्रंथ
Answer- b [UP RO/ARO (Pre) 2016]
(6)वैदिक काल में ‘बलि’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) बैल
(b) बलिदान
(c) आनुवांशिक
(d) प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट
Answer- d [UP RO/ARO (Main) 2016]
(7)14वीं सदी ई. पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है:
(a) एकबटाना से
(b) बोगज-कोई से
(c) बैबिलोन से
(d) बिसोटुन से
Answer- b [UPPCS (Main) 2016]
(8)ऋग्वैदिक जनसभा जो न्यायिक कार्यो से संबंधित थी-
(a) समिति
(b) सभा
(c) विधाता
(d) उपर्युक्त में से सभी
Answer- b [Jharkhand PSC (Pre) 2016]
(9)निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राह्मण ग्रंथ ऋग्वेद से संबंधित है?
(a) गोपथ ब्राह्मण
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) तैत्तिरीय ब्राह्मण
Answer- b [Jharkhand PSC (Pre) 2016]
(10)वैदिक देवमंडल में निम्न में से कौन देवता युद्ध का देवता माना जाता है?
(a) इंद्र
(b) वरुण
(c) मित्र
(d) अग्नि
Answer- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2016]
(11)सर्वप्रथम ‘स्तूप’ शब्द कहाँ मिलता है?
(a) जातक कथा
(b) ऋग्वेद
(c) अर्थशास्त्र
(d) अष्टाध्यायी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2016]
(12)सत्यकाम जाबाल की कथा, जो अनब्याही माँ होने के लांछन को चुनौती देती है, उल्लेखित है-
(a) जाबाल उपनिषद
(b) छान्दोग्य उपनिषद
(c) कठोपनिषद
(d) प्रश्नोपनिषद
Answer- b [RAS/RTS (Pre) 2016]
(13)भारतीय उप-महाद्वीप में लोह का सर्वप्रथम साहित्यिक संदर्भ किसमें मिलता है?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) विनय पिटक
Answer- c [UPSC CAPF 2016]

[2011-2015] के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.]

(1)सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक है-
(a) पुराणों के
(b) वेदों के
(c) उपनिषदों के
(d) सूत्रों के
Answer- a [UPPCS (Pre) 2015]
(2)वैदिक काल में अस्पृश्यता का आधार था-
(a) व्यवसाय
(b) अशुद्धता
(c) गरीबी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- a [UPPCS (Pre) 2015]
(3)ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्वपूर्ण मूल्यवान संपत्ति समझा जाता था?
(a) गाय को
(b) भूमि को
(c) स्त्रियों को
(d) जल को
Answer- a [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]
(4)शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से सम्बन्धित ऋषि थे-
(a) ऋषि वशिष्ठ
(b) ऋषि भारद्वाज
(c) ऋषि विश्वामित्र
(d) ऋषि गौतम राहुगण
Answer- d [UP Lower (Pre) 2015]
(5)संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 12
(b) 10
(c) 15
(d) 16
Answer- d [MPPSC (Pre) 2015]
(6)महाजनपद युग के 16 जनपदों का नाम बौद्ध साहित्य में प्रायः उल्लेखित मिलते हैं |
निम्नलिखित में से किन जनपदों के नाम पाणिनि की अष्टाध्यायी में उल्लिखित हैं?
A. मगध
B. अश्मक
C. कंबोज
D. चेदि
E. वत्स
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिये-
कूट:
(a) C, D & E
(b) D & E
(c) A, C, D & E
(d) A, B & C
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 2015]
(7)निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण ऋग्वेद के अनुसार धर्म के स्वरूप को वर्णित करता/करते हैं ?
1. ऋग्वेद के धर्म को प्रकृतिवादी बहुदेववाद कहा जा सकता है
2. ऋग्वेद के धर्म और ईरानी अवेस्ता के विचारों में आश्चर्यजनक समानताएं हैं
3. वैदिक यज्ञ पुरोहित के, जिसे यजमान कहा जाता था, घर में किए जाते थे
4. वैदिक यज्ञ दो प्रकार के थे- वे जो गृहस्थ द्वारा किए जाते थे और रोगों वे जिनके लिए कर्मकांड के विशेषज्ञों की आवश्यकता होती थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 2 और 4
Answer- d [UPSC CDS 2015]
(8)आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बंगाल
(c) सप्त सिंधु
(d) दिल्ली
Answer- c [SSC CGL 2014]
(9)निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से जनजातीय सरदार (मुखिया) के चुनाव में शामिल होती थी?
(a) समिति
(b) सभा
(c) गण
(d) विदाता
Answer- a [SSC CGL 2014]
(10)ऋग्वैदिक धर्म था-
(a) एकेश्वरवादी
(b) बहुदेववादी
(c) अद्वैतवादी
(d) निवृत्तमार्गी
Answer- b [UPPCS (Pre) 2014]
(11)भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है-
(a) भगवदगीता से
(b) ऋग्वेद से
(c) मुंडकोपनिषद से
(d) मत्स्यपुराण से
Answer- c [UPPCS (pre) 2014]
(12)निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन-सा है?
(a) वैदिक संहितायें, उपनिषद, आरण्यक, ब्राह्मण
(b) वैदिक संहितायें, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद
(c) वैदिक संहितायें, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद
(d) वैदिक संहितायें, वेदांग, आरण्यक, स्मृतियाँ
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2014]
(13)किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
(a) अथर्ववेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
Answer- b [UP Lower (Pre) 2014]
(14)’गोपथ ब्राह्मण’ सम्बन्धित है-
(a) सामवेद से
(b) यजुर्वेद से
(c) अथर्ववेद से
(d) ऋग्वेद से
Answer- c [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(15)किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
(a) अथर्ववेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
Answer- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2014]
(16)वर्ण व्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है-
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद
(d) मनुस्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer- c [Chhattisgarh PSC (Pre) 2014]
(17)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) कठोपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [IAS (Pre) 2014]
(18)ऋग्वेद के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) देवताओं को शक्तिशाली निरूपित किया गया है, जिन्हें यज्ञ अनुष्ठानों के माध्यम से, मनुष्यों के संसार में हस्तक्षेप हेतु प्रेरित किया जा सकता है
(b) देवों की पूजा, प्रार्थना एवं यज्ञीय कर्मकाण्डों द्वारा की जाती थी
(c) ऐसा माना जाता था कि जो अर्पण अग्नि द्वारा उपभुक्त होता है वह देवताओं द्वारा ग्रहण किया जाता है
(d) यज्ञ मंदिरों में संपन्न किए जाते थे
Answer- d [UPSC CDS 2014]
(19)प्राचीन भारतीय ‘महाजनपदों’ के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) सभी महाजनपद पूर्वी भारत में अवस्थित थे
(b) सभी महाजनपद अल्पतंत्रीय थे, जहां शक्ति का प्रयोग लोगों के एक समूह द्वारा किया जाता था
(c) महाजनपद कोई सेना नहीं रखते थे
(d) बौद्ध एवं जैन ग्रंथों में सोलह महाजनपदों को सूचीबद्ध किया गया है
Answer- d [UPSC CDS 2014]
(20)गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रंथ में मिलता है?
(a) अथर्ववेद
(b) भागवद गीता
(c) ऋग्वेद
(d) मनुस्मृति
Answer- c [UPPCS (Pre) 2013]
(21)निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में यज्ञवेदियों के लिए माप निर्धारित है?
(a) गृह सूत्र
(b) शुल्व सूत्र
(c) धर्म सूत्र
(d) कल्प सूत्र
Answer- b [UPPCS (Pre) 2013]
(22)निम्नलिखित वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
(a) वृहस्पति
(b) अग्नि
(c) द्यौस
(d) इन्द्र
Answer- a [UPPCS (Main) 2013]
(23)वैदिक कर्मकांड में ‘होता’ का सम्बन्ध है-
(a) यजुर्वेद से
(b) ऋग्वेद से
(c) सामवेद से
(d) अथर्ववेद से
Answer- b [UP RO/ARO (Mains) 2013]
(24)किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
(a) अगस्त्य
(b) विश्वामित्र
(c) वशिष्ठ
(d) सांभर
Answer- a [Jharkhand PSC (Pre) 2013]
(25)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. ऋग्वेद 1. गोपथ
B. सामवेद 2. शतपथ
C. अथर्ववेद 3. ऐतरेय
D. यजुर्वेद 4. पंचवीश
कूट:
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
Answer- c [RAS/RTS (Pre) 2013]
(26)निम्नलिखित में से कौन-सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था?
(a) जौ (यव)
(b) जई (ओट)
(c) राई
(d) गेहूँ
Answer- a [SSC CGL 2012]
(27)निम्न में से किस विदुषी ने, वाद-विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी?
(a) घोस
(b) अपाला
(c) मैत्रेयी
(d) गार्गी
Answer- d [SSC CGL 2012]
(28)प्रसिद्ध ‘गायत्री मंत्र’ कहाँ से लिया गया है?
(a) आयुर्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद
(d) सामवेद
Answer- c [SSC Stenographer 2012]
(29)पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखत: था-
(a) मूर्तिपूजा और यज्ञ
(b) भक्ति
(c) प्रकृति पूजा और यज्ञ
(d) प्रकृति पूजा और भक्ति
Answer- c [IAS (Pre) 2012]
(30)सूची-I (वैदिक नदियां) को सूची-II (आधुनिक नाम) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. कुभा 1. गंडक
B. परुष्णी 2. काबुल
C. सदानीरा 3. रावी
D. शतुद्रि 4. सतलज
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
Answer- a [UPPCS (Pre) 2012]
(31)ऋग्वेद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह एक प्रकृतिवादी बहुदेववाद-प्राकृतिक दृग्विषय को साकार करने वाले अनेक देवताओं में आस्था, को प्रतिबिंबित करता है|
2. देवताओं की कल्पना नृरूपी अर्थात मनुष्यों के समान शारीरिक रूप रखने वालों के रूप में की गई थी|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- c [UPSC CAPF 2012]
(32)आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी-
(a) शिक्षा पर
(b) जन्म पर
(c) व्यवसाय पर
(d) प्रतिभा पर
Answer- c [SSC Stenographer 2011]
(33)भारत के राज्य चिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) मुंडक उपनिषद
(b) कठ उपनिषद
(c) ईश उपनिषद
(d) बृहदारण्यक उपनिषद
Answer- a [SSC CHSL 2011]
(34)निम्नलिखित में से किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) सूर्य
(d) वरुण
Answer- a [UPPCS (Main) 2011]
(35)”धर्म” तथा “ऋत” भारत की प्राचीन वैदिक सभ्यता के एक केंद्रीय विचार को चित्रित करते हैं| इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. धर्म व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था |
2. ऋत मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अंतर्निहित सारे तत्वों के क्रियाकलापों को संचालित करता था |
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- c [IAS (Pre) 2011]

[2005-2010] के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.])

(1)आर्य आर्य-पूर्वों के साथ अपने संघर्षों में सफल रहे, क्योंकि-
(a) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया
(b) वे अधिक लंबे और अधिक बलवान थे
(c) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे
(d) उन्होंने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया
Answer- d [SSC CHSL 2010]
(2)आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी-
(a) शिक्षा पर
(b) जन्म पर
(c) व्यवसाय पर
(d) प्रतिभा पर
Answer- c [SSC CHSL 2010]
(3)ऋग्वैदिक आर्य पशुचारी लोग थे, यह इस तथ्य से पुष्ट होता है कि-
(a) ऋग्वेद में गाय के अनेक संदर्भ हैं
(b) अधिकांश युद्ध गायों के लिए लड़े गए थे
(c) पुरोहितों को दिए जाने वाला उपहार प्राय: गायें होती थी, न कि जमीन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer- d [SSC CHSL 2010]
(4)ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के सम्बन्ध का सूचक है?
(a) परुष्णी
(b) अस्किनी
(c) कुभा, क्रमु
(d) विपाश, शतुद्रि
Answer- c [UPPCS (Pre) 2010]
(5)ऋग्वेद में किसी मण्डल का प्रथम सूक्त प्राय: किस देवता के लिए है?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) मित्र
(d) कोई भी देवता
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
(6)सोलह महाजनपदों का उल्लेख है-
(a) रामायण में
(b) महाभारत में
(c) अंगुत्तर निकाय में
(d) ललित विस्तार में
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
(7)ऋग्वेद में निम्नलिखित पशुओं में से किनका उल्लेख हुआ है?
1. गाय
2. अश्व
3. बकरी
3. भैंस
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 4
(c) 1 एवं 2
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
(8)ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र सम्बन्धित है-
(a) वरुण से
(b) अग्नि से
(c) विष्णु से
(d) यम से
Answer- b [UPPCS (Main) 2010]
(9)ऋग्वेद में ‘अधन्य’ का प्रयोग हुआ है-
(a) गाय के लिए
(b) बकरी के लिए
(c) हाथी के लिए
(d) घोड़े के लिए
Answer- a [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(10)ऋग्वेद में _________ ऋचाएँ हैं-
(a) 1017
(b) 1028
(c) 1128
(d) 1020
Answer- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010]
(11)निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Answer- c [Jharkhand PSC (Pre) 2010]
(12)’मूर्ति-पूजा’ का प्रारम्भ माना जाता है-
(a) उत्तर-वैदिक काल
(b) पूर्व-आर्य काल
(c) मौर्य काल
(d) कुषाण काल
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
(13)चार पुरुषार्थो का सही क्रम चुनिए-
(a) धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष
(b) धर्म, काम, अर्थ, मोक्ष
(c) अर्थ, काम, धर्म, मोक्ष
(d) काम, अर्थ, धर्म, मोक्ष
Answer- a [Uttarakhand PCS (Main) 2010]
(14)गाय किस काल में महत्वपूर्ण स्वरुप का धन थी?
(a) वैदिक काल का उत्तर काल
(b) ऋग्वैदिक काल
(c) उत्तर-वैदिक काल
(d) महाकाव्य काल
Answer- b [UPSC CASF 2010]
(15)ऋग्वेद में कितने मंडल हैं-
(a) 8
(b) 7
(c) 12
(d) 10
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2010]
(16)ऋग्वेद के किन सूक्तों में भारतीय नाटक की अंकुर अवस्था का होना माना जाता है?
(a) आप्री-सूक्त
(b) विवाह-सूक्त
(c) संवाद-सूक्त
(d) पुरुष-सूक्त
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2010]
(17)निम्नलिखित में से कौन-सा एक, वैदिक साहित्य में उल्लिखित नहीं है?
(a) हिरण्यपिंड
(b) निष्क
(c) शतमान
(d) कार्षापण
Answer- d[IAS (Pre) Optional History 2010]
(18)किस उपनिषद में देवकी पुत्र कृष्ण का घोर अंगिरस के शिष्य के रूप में उल्लेख किया गया है?
(a) बृहदारण्यक उपनिषद
(b) छान्दोग्य उपनिषद
(c) मुण्डक उपनिषद
(d) श्वेताश्वतार उपनिषद
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2010]
(19)निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैदिक अनुष्ठान उन लोगों को, जो ब्राह्मण वर्ग के बाहर थे, इसमें प्रविष्ट करने के लिए किया जाता था?
(a) अपतोर्यम
(b) अग्निस्तोम्
(c) व्रात्यस्तोम
(d) पांचरात्र
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2010]
(20)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. ऋग्वेद 1. तांड्यामह ब्राह्मण
B. सामवेद 2. गोपथ ब्राह्मण
C. यजुर्वेद 3. शतपथ ब्राह्मण
D. अथर्ववेद 4. सांखायन ब्राह्मण
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-4, B-1, C-3, D-2
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2010]
(21)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. पुरुष-सूक्त 1. यास्क का निरुक्त
B. ईशोपनिषद् 2. एक ब्राह्मण पाठ
C. गोपथ 3. एक आरण्यक
D. वेदांग 4. यजुर्वेद का एक अध्याय
5. ऋग्वेद का एक अध्याय
कूट:
(a) A-1, B-3, C-5, D-4
(b) A-5, B-4, C-2, D-1
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-5, C-3, D-4
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2010]
(22)आर्य सभ्यता में मनुष्य के जीवन के आयु के आरोही क्रमानुसार निम्नलिखित चरणों में से कौन-सा विकल्प सही है?
(a) ब्रह्मचर्य-गृहस्थ-वानप्रस्थ-संन्यास
(b) गृहस्थ-ब्रह्मचर्य-वानप्रस्थ-संन्यास
(c) ब्रह्मचर्य-वानप्रस्थ-संन्यास-गृहस्थ
(d) गृहस्थ-संन्यास-वानप्रस्थ-ब्रह्मचर्य
Answer- a [SSC Data Entry Operator 2009]
(23)पुराणों की कुल संख्या है-
(a) 16
(b) 12
(c) 18
(d) 20
Answer- c [UPPCS (Pre) 2009]
(24)शतपथ ब्राह्मण सम्बन्धित है-
(a) यजुर्वेद से
(b) ऋग्वेद से
(c) सामवेद से
(d) अथर्ववेद से
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(25)दश-राजाओं के युद्ध में भरतों का पुरोहित कौन था?
(a) वशिष्ठ
(b) विश्वामित्र
(c) अत्रि
(d) भृगु
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(26)बृहदारण्यक उपनिषद में अजातशत्रु को कहाँ का राजा कहा गया है?
(a) कौशल
(b) काशी
(c) अंग
(d) मगध
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(27)निम्नलिखित में कौन उपनिषद गद्य में लिखा गया है?
(a) कठ
(b) ईश
(c) बृहदारण्यक
(d) श्वेताश्वतर
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(28)प्रकाशित ऋग्वेद संहिता किस शाखा की है?
(a) आश्वलायन
(b) शौनक
(c) शाकल
(d) सांखायन
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(29)निम्नलिखित में से किसने आर्कटिक क्षेत्र को आर्य भाषा भाषियों के मूल स्थान होने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) एडवर्ड मेयर
(b) मैक्स मूलर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) हर्जफील्ड
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
(30)किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- d [UPPCS (Main) 2009]
(31)निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन-सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
(a) शहबाजगढ़ी
(b) मान सेहरा
(c) बोगजकोई
(d) जूनागढ़
Answer- c [UPPCS (Main) 2009]
(32)उस जनजाति का नाम बताइए जो ऋग्वैदिक आर्यों के पंचजन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पुरु
(b) यदु
(c) तुर्वस
(d) किकट
Answer- d [UPPCS (Main) 2009]
(33)निम्नलिखित में से कौन-सा वेद सबसे प्राचीन है?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- c [UP Lower (Pre) 2009-10]
(34)निम्नलिखित में से किसमें विख्यात गायत्री मंत्र मिलता है?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2009]
(35)प्रसिद्ध दाशराज्ञ (दस राजाओं का युद्ध) का उल्लेख है-
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2009]
(36)प्रसिद्ध सूक्ति “तत्त्वमसि” निम्नलिखित में से एक उपनिषद में मिलती है?
(a) मुंडक
(b) छान्दोग्य
(c) मांडूक्य
(d) ईशावास्य
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2009]
(37)निम्नलिखित में से किस वैदिक सूक्त में चार वर्णों के उद्गम का संदर्भ मिलता है?
(a) पुरुष
(b) उषस्
(c) नासदीय
(d) आरण्यानी
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2009]
(38)किस देवी/देवता को गायत्री मंत्र समर्पित है?
(a) मित्र
(b) इंद्र
(c) वरुण
(d) सावित्री
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2009]
(39)निम्नलिखित में से किस एक स्मृति में यह कथन मिलता है: “राजपत्र कपड़े अथवा ताम्र पट्टिका पर लिखे जाते थे”?
(a) पराशरस्मृति
(b) मनुस्मृति
(c) याज्ञवल्क्यस्मृति
(d) शंखस्मृति
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2009]
(40)उत्तर वैदिक काल में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी करों का संग्राहक होता था?
(a) भागदुध
(b) अक्षावाप
(c) पालागल
(d) संग्रहित्रि
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2009]
(41)वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था-
(a) जौ और चावल
(b) दूध और इसके उत्पाद
(c) चावल और दालें
(d) सब्जियां और फल
Answer- a [SSC Combined matric level Exam 2008]
(42)वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे, उसे क्या कहते थे?
(a) बलि
(b) विद्थ
(c) वर्मन
(d) कर
Answer- a [SSC Data Entry Operator 2008]
(43)जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेघ’ का उल्लेख हुआ है, वह है-
(a) शुक्ल यजुर्वेद
(b) कृष्ण यजुर्वेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) पंचविश ब्राह्मण
Answer- c [UPPCS (Pre) 2008]
(44)वैदिक काल में किस जानवर को ‘अधन्य’ माना गया है?
(a) भेड़
(b) बैल
(c) गाय
(d) हाथी
Answer- c [UPPCS (Pre) 2008]
(45)ऋग्वेद में यदुजन का अधिकतर किसके साथ युग्म बना है?
(a) द्रुह्यु
(b) अनु
(c) तुर्वसु
(d) पुरु
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(46)निम्नलिखित ग्रंथों में से प्रमुखत: किसमें यज्ञ वेदियों के निर्माण का विवरण मिलता है?
(a) धर्मसूत्र
(b) ब्राह्मसूत्र
(c) गृहसूत्र
(d) शुल्वसूत्र
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(47)निम्नलिखित में से कौन वेदांग ज्योतिष के लेखक के रूप में विख्यात है?
(a) ब्रह्मगुप्त
(b) आर्यभट्ट
(c) लगध
(d) लाटदेव
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(48)इंद्र महाभिषेक का विवरण दिया गया है:
(a) ऐतरेय ब्राह्मण में
(b) शतपथ ब्राह्मण में
(c) अथर्ववेद ब्राह्मण में
(d) ऋग्वेद में
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(49)’शूलगव’ यज्ञ किसके लिए किया जाता था?
(a) इंद्र
(b) विष्णु
(c) रुद्र
(d) वरुण
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(50)निम्नलिखित में से मनुस्मृति का टीकाकार कौन था?
(a) विश्वरूप
(b) असहाय
(c) भट्टस्वामी
(d) मेधातिथि
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(51)उद्दालक अरुणी और उनके पुत्र श्वेतकेतु के बीच ब्रह्म एवं आत्मा की अभिन्नता के विषय में प्रसिद्ध वार्तालाप किसमें वर्णित है?
(a) केन उपनिषद
(b) श्वेताश्वतर उपनिषद
(c) छांदोग्य उपनिषद
(d) मुण्डक उपनिषद
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
(52)सोलह महाजनपदों का उल्लेख है-
(a) रामायण में
(b) महाभारत में
(c) अंगुत्तर निकाय में
(d) ललित विस्तार में
Answer- c [UPPCS (Mains) 2008]
(53)ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
(a) सरस्वती
(b) परुष्णी
(c) विपाशा
(d) असिक्नी
Answer- b [UPPCS (Main) 2008]
(54)निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’, ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?
(a) सरस्वती
(b) सिंधु
(c) वितस्ता
(d) यमुना
Answer- a [UPPCS (Main) 2008]
(55)ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द किस कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?
(a) चना
(b) जौ
(c) चावल
(d) गेहूं
Answer- b [UPPCS (Main) 2008]
(56)निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम विधि निर्माता माना जाता है?
(a) मनु को
(b) पाणिनि को
(c) कौटिल्य को
(d) कपिल को
Answer- a [UPPCS (Main) 2008]
(57)’कौसेय’ शब्द का प्रयोग किया गया है-
(a) सन के लिये
(b) कपास के लिये
(c) रेशम के लिये
(d) ऊन के लिये
Answer- c [UPPCS (Mains) 2008]
(58)निम्नलिखित में से पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
(a) विष्णु
(b) वरुण
(c) रुद्र
(d) इंद्र
Answer- d [UPPCS (Main) 2008]
(59)निम्नलिखित ऋग्वैदिक देवताओं में से किसे अक्सर ‘अतिथि’ की उपाधि देकर संबोधित किया जाता था?
(a) वरुण
(b) इंद्र
(c) अग्नि
(d) सोम
Answer- c [Jharkhand PSC (Pre) 2008]
(60)”द्विज” किसे कहा जाता था?
(a) क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र
(b) ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
(c) ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र
(d) शूद्र, क्षत्रिय, ब्राह्मण
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2008]
(61)वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था?
(a) चांदी
(b) सोना
(c) लोहा
(d) ताँबा
Answer- d [SSC Tax Asst. 2007]
(62)’वेद’ शब्द का अर्थ है-
(a) ज्ञान
(b) बुद्धिमत्ता
(c) कुशलता
(d) शक्ति
Answer- a [SSC Tax Asst. 2007]
(63)ऋग्वेद की मूल लिपि थी-
(a) खरोष्ठी
(b) देवनागरी
(c) पाली
(d) ब्राह्मी
Answer- d [UPPCS (Pre) 2007]
(64)’मनु स्मृति’ मुख्यतया संबंधित है-
(a) कानून से
(b) समाज-व्यवस्था से
(c) अर्थशास्त्र से
(d) राज्य-कार्य पद्धती से
Answer- b [UPPCS (Pre) 2007]
(65)’आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है-
(a) विद्वान
(b) श्रेष्ठ
(c) पुरोहित
(d) योद्धा
Answer- b [UPPCS (Pre) 2007]
(66)वैदिक काल में ग्राम का मुखिया कौन था?
(a) गृहपति
(b) विशपति
(c) गणपति
(d) ग्रामणी
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
(67)’वेदत्रयी’ के अंतर्गत सम्मिलित है-
(a) ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद
(b) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद, सामदेव, अथर्ववेद
(d) सामवेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
(68)अपाला आत्रेयी के मंत्र किसमें संग्रहित हैं?
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में
(d) अथर्ववेद में
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
(69)भारोपीय भाषा परिवार की प्राचीनतम भाषा कौन-सी है?
(a) ईरानी
(b) लैटिन
(c) ग्रीक
(d) संस्कृत
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
(70)ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(a) गला का
(b) कान का
(c) बाहु का
(d) कलाई का
Answer- a [UPPCS (Main) 2007]
(71)उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
(a) कौशल, विदेह
(b) अंग, मगध
(c) कुरु, पंचाल
(d) मत्सत्य, शूरसेन
Answer- c [UPPCS (Main) 2007]
(72)उपनिषदों को क्या कहा जाता है-
(a) धर्मशास्त्र
(b) वेदांत
(c) पुराण
(d) ब्राह्मण ग्रंथ
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2007]
(73)ब्राह्मण क्या है?
(a) बलि संबंधी अनुष्ठानों पर पाठ
(b) कृषि प्रथाओं तथा पद्धतियों पर विस्तृत प्रबंध
(c) शासकों के लिए प्रशासन को संघटित करने के दिशा निर्देश
(d) आरण्यक के साथ संलग्न व्याख्याएँ जो दर्शन संबंधी प्रश्नों से सम्बद्ध है
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2007]
(74)निम्न में से कौन सा एक कथन उपनिषदों के विषय में सही नहीं है?
(a) कठोपनिषद प्राचीनतम उपनिषदों में से एक है
(b) बृहदारण्यक व छान्दोग्योपनिषद गद्य में है
(c) उपनिषद घोषणा करते हैं कि मोक्ष ज्ञान से संभव है न कि आस्था से
(d) उपनिषद तपश्चर्या के जीवन को मोक्ष के लिए परम आवश्यक नहीं मानते
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2007]
(75)सूची-I (नदी का प्राचीन नाम) को सूची-II (नदी का आधुनिक नाम) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. वितस्ता 1. चिनाब
B. अस्किनी 2. व्यास
C. परुष्णी 3. झेलम
D. विपास 4. सतलज
5. रावी
(a) A-2, B-1, C-5, D-3
(b) A-3, B-5, C-4, D-2
(c) A-3, B-1, C-5, D-2
(d) A-2, B-5, C-4, D-3
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2007]
(76)सूची-I (वैदिक पदावली) को सूची-II (अर्थ) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. मुनि 1. विवाह का संरक्षक
B. उद्गात्रि 2. पावन पुरुष जो नि:शब्द रहता है
C. पुरुष 3. सामवेद का ज्ञाता
D. आर्यमाण 4. आद्य पुरुष
5. वन देवता
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-5, B-2, C-1, D-4
(d) A-5, B-2, C-4, D-1
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2007]
(77)’आर्यों’ को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था?
(a) सर विलियम जोन्स
(b) एच.एच. विल्सन
(c) जनरल कनिंघम
(d) मैक्समूलर
Answer- d [SSC CGL 2006]
(78)ऐतरेय ब्राह्मण के अनुसार कहाँ के शासक सम्राट की उपाधि धारण करते थे?
(a) उत्तरमद्र
(b) उत्तरकुरु
(c) भोज
(d) प्राच्य
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
(79)ऋग्वेद का सर्वाधिक लोकप्रिय छंद कौन-सा है?
(a) अनुष्टुप
(b) गायत्री
(c) त्रिष्टुप
(d) जगती
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
(80)निम्नलिखित वैदिक देवताओं में से कौन अवेस्ता के देवता अहुरमज्दा से सादृश्य रखता है?
(a) वरुण
(b) इंद्र
(c) रूद्र
(d) विष्णु
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
(81)’राजसूय’ से संबंधित अनुष्ठानों का वर्णन है-
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में
(d) अथर्ववेद में
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
(82)बृहदारण्यक उपनिषद् में जनक की सभा में याज्ञवल्क्य से दार्शनिक संवाद करते हुए निम्नलिखित में से किसका वर्णन हुआ है?
(a) कात्यायनी
(b) गार्गी
(c) मैत्रेयी
(d) विश्ववारा
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
(83)’नचिकेता’ आख्यान का उल्लेख मिलता है-
(a) शतपथ ब्राह्मण में
(b) अथर्ववेद में
(c) कठोपनिषद में
(d) बृहदारण्यक उपनिषद में
Answer- c [UPPCS (Main) 2006]
(84)निम्नलिखित में से किसने ऋग्वेद में वर्णित ‘दाशराज्ञ युद्ध’ में भाग नहीं लिया था?
(a) पक्थ
(b) त्रित्सु
(c) विषाणिन्
(d) गंधारि
Answer- d [UP UDA/LDA 2006]
(85)निम्नलिखित में से किस एक वैदिक देवता का नाम बोगजकोई अभिलेख में नहीं उल्लिखित है?
(a) अग्नि
(b) इंद्र
(c) मित्र
(d) वरुण
Answer- a [UP UDA/LDA 2006]
(86)निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदाधिकारी उत्तर वैदिक काल में रत्नियों की सूची में सम्मिलित नहीं था?
(a) महिषी
(b) ग्रामणी
(c) स्थपति
(d) सूत
Answer- c [UP UDA/LDA 2006]
(87)निम्नलिखित में से किस एक उपनिषद में पहली बार ‘निराशावाद’ के तत्व दिखाई देते हैं?
(a) कौशितकी
(b) मैत्रायणी
(c) बृहदारण्यक
(d) केन
Answer- b [UP UDA/LDA 2006]
(88)ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किन नदियों का उल्लेख से यह संकेत मिलता है कि अफगानिस्तान पूर्व वैदिक भूगोल का एक अंग था?
(a) विपाश एवं शुतुद्री
(b) असिक्नी एवं परुष्णी
(c) सिंधु एवं वितस्ता
(d) कुभा एवं सुवास्तु
Answer- d [UP UDA/LDA 2006]
(89)कौन सा सबसे प्राचीन वेद है?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
Answer-a [Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006]
(90)जीविकोपार्जन हेतु ‘वेद-वेदांग’ पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था-
(a) अध्वर्यु
(b) आचार्य
(c) उपाध्याय
(d) पुरोहित
Answer- c [Uttarakhand UDA/LDA (Mains) 2006]
(91)गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
(a) विश्वामित्र
(b) वशिष्ठ
(c) इंद्र
(d) परीक्षित
Answer- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2006]
(92)प्राचीन भारत में ‘निशाका’ से जाने जाते थे-
(a) गायें
(b) स्वर्ण आभूषण
(c) तांबे के सिक्के
(d) चाँदी के सिक्के
Answer- b [UPPCS (Pre) 2005]
(93)अयोध्या का उल्लेख सर्वप्रथम कहाँ मिलता है?
(a) अथर्ववेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) रामायण में
(d) महाभारत में
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(94)ऋग्वेद के वंश मंडल प्रायः किसके मंत्र से आरंभ होते हैं?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) मित्र
(d) सूर्य
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(95)यज्ञीय कर्मकांड का निरीक्षण निम्नलिखित में से किस पुरोहित का कार्य था?
(a) ब्रह्मा
(b) अध्वर्यु
(c) होता
(d) उद्गाता
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(96)निम्नलिखित में से कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
(a) ब्रह्मदत्त
(b) अजातशत्रु
(c) परीक्षित
(d) प्रवाहण जावलि
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(97)वैदिक राजाओं एवं राज्यों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अश्वपति – केकय
(b) अजातशत्रु – काशी
(c) जनक – विदेह
(d) जनमेजय – मद्र
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(98)मनुस्मृति में ‘सरस्वती’ और ‘दुशद्वती’ नदियों के बीच के प्रदेश को पुकारा जाता था-
(a) सप्त सैन्धव
(b) आर्यावर्त
(c) ब्रह्मावर्त
(d) ब्रह्मर्षिदेश
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
(99)गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था-
(a) ऋग्वेद में
(b) अथर्ववेद में
(c) सामवेद में
(d) यजुर्वेद में
Answer- a [UPPCS (Main) 2005]

[1999-2004] के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.])

(1)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) कठोपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [UPPCS (Pre) 2004]
(2)अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है| अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) ईरान से
(b) भारत से
(c) इजराइल से
(d) चीन से
Answer- a [UP Lower (Pre) 2004]
(3)उपनिषदों का मुख्य विषय है-
(a) दर्शन
(b) सामाजिक व्यवस्था
(c) विधि
(d) राज्य
Answer- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2004-05]
(4)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) कठोपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2004-05]
(5)निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Answer- c [IAS (Pre) 2004]
(6)निम्नलिखित में वह दस्तकारी कौन-सी है जो आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी?
(a) मृदभांड
(b) आभूषण
(c) बढ़ईगिरी
(d) लुहार(लुहारगिरी)
Answer- d [SSC CPO 2003]
(7)भारत के राज्य चिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) मुंडक उपनिषद
(b) कठ उपनिषद
(c) ईश उपनिषद
(d) बृहदारण्यक उपनिषद
Answer- a [SSC CPO 2003]
(8)विष्णु का प्राचीनतम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) गोपथ ब्राह्मण
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(9)मनुस्मृति में ‘सरस्वती’ और ‘दुशद्वती’ नदियों के बीच के प्रदेश को पुकारा जाता था-
(a) सप्त सैन्धव
(b) आर्यावर्त
(c) ब्रह्मावर्त
(d) ब्रह्मर्षिदेश
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(10)ऋग्वेद के किन मण्डलों को वंश मण्डल के नाम से जाना जाता है?
(a) द्वितीय से सप्तम मण्डलों को
(b) प्रथम एवं द्वितीय मण्डलों को
(c) नवें एवं दशम मण्डलों को
(d) आठवें एवं नवें मण्डलों को
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(11)ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किस शिल्प का उल्लेख नहीं है?
(a) मृदभांड संरचना
(b) हाथी दांत पर उत्कीर्णन
(c) बुनाई
(d) बढ़ईगिरी
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(12)सुरा की आहुति का सम्बन्ध है-
(a) राजसूय से
(b) अश्वमेघ से
(c) वाजपेय से
(d) सौत्रामणि से
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(13)मैत्रेयी संहिता का सम्बन्ध है-
(a) सामवेद से
(b) ऋग्वेद से
(c) यजुर्वेद से
(d) अथर्ववेद से
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
(14)निम्नलिखित में से किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है-
(a) परवर्ती संहितायें
(b) ऋग्वेद
(c) ब्राह्मण
(d) उपनिषद
Answer- d [UPPCS (Main) 2003]
(15)सोलह महाजनपदों का उल्लेख है-
(a) रामायण में
(b) महाभारत में
(c) अंगुत्तर निकाय में
(d) ललित विस्तार में
Answer- c [BPSC (Pre) 2003]
(16)उपनिषद पुस्तकें हैं-
(a) योग पर
(b) धर्म पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
Answer- d [UPPCS (Pre) 2002]
(17)ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के निकट सम्बन्ध का परिचायक है?
1. कुमा
2. कुमु
3. गोमती (गोमल)
4. शुतुद्रि
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) केवल 1 तथा 4
(b) केवल 1, 2 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 2, 3 तथा 4
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2002]
(18)सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित है-
(a) इंद्र को
(b) अग्नि को
(c) रूद्र को
(d) विष्णु को
Answer- a [UPPCS (Main) 2002]
(19)निम्नलिखित प्राचीन जनजातियों पर विचार कीजिए-
1. अंग
2. गांधारी
3. व्रात्य
उपर्युक्त में से कौन-सी जनजातियां वैदिक काल में अस्तित्व में थी?
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2002]
(20)इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था?
(a) जौ
(b) गेहूं
(c) चावल
(d) तंबाकू
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 2001]
(21)प्रारंभिक आर्यों के बारे में निम्नोक्त कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) वे संस्कृत बोलने वाले थे
(b) वे घुड़सवारी किया करते थे
(c) वे कई झुंडों में भारतवर्ष पहुंचे
(d) वे मुख्यतः नगरों में निवास करते थे
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 2001]
(22)सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. ऋग्वेद 1. संगीतमय स्त्रोत
B. यजुर्वेद 2. स्त्रोत एवं कर्मकांड
C. सामवेद 3. तंत्र-मंत्र एवं वशीकरण
D. अथर्ववेद 4. स्रोत एवं प्रार्थनाएं
कूट:
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Answer- b [UPPCS (Pre) 2001]
(23)ऐतरेय ब्राह्मण के अनुसार कहाँ के शासक सम्राट की उपाधि धारण करते थे?
(a) उत्तरमद्र
(b) उत्तरकुरु
(c) भोज
(d) प्राच्य
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(24)ऋग्वेद में वशिष्ठ को किसके पुरोहित के रूप में प्रस्तुत किया गया है?
(a) भरतों के
(b) पुरुओं के
(c) क्रुवुओं के
(d) तुर्वसुओ के
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(25)निम्नलिखित में से कौन-सी बात ऋग्वैदिक स्त्रियों के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) वे यज्ञों का अनुष्ठान करती थी
(b) वे सभा की कार्यवाही में भाग लेती थी
(c) वे युद्धों में सक्रिय भाग लेती थी
(d) रजस्वला होने के पहले ही उनका विवाह हो जाता था
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(26)निम्नलिखित ग्रंथों में से प्रमुखत: किसमें यज्ञ वेदियों के निर्माण का विवरण मिलता है?
(a) धर्मसूत्र
(b) ब्राह्मसूत्र
(c) गृहसूत्र
(d) शुल्वसूत्र
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(27)निम्नलिखित में से कौन-से वैदिक देवता बोगजकोई अभिलेख में उल्लेखित है?
(a) मित्र, नासत्य, वरुण एवं यम
(b) अग्नि, इंद्र, मित्र एवं नासत्य
(c) नासत्य, वरुण, यम एवं अग्नि
(d) इन्द्र, मित्र, नासत्य एवं वरुण
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(28)जनक और याज्ञवल्य कथानक कहाँ मिलता है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण में
(b) शतपथ ब्राह्मण में
(c) बृहदारण्यक उपनिषद में
(d) कठोपनिषद में
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(29)ऋग्वेद में निम्नलिखित देवताओं में से किसके लिए वर्णन है कि उसका रथ बकरे खींचते थे?
(a) रूद्र
(b) पूषन्
(c) वरुण
(d) यम
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(30)वैदिक साहित्य में सभा और समिति को किस देवता की दो पुत्रियां कहा गया है?
(a) अग्नि
(b) इंद्र
(c) रूद्र
(d) प्रजापति
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(31)सूची-I (नदियों के प्राचीन नाम) को सूची-II (आधुनिक नाम) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. सरस्वती 1. रावी
B. परुष्णी 2. व्यास
C. शुतुद्री 3. सतलज
D. विपाशा 4. झेलम
5. घग्घर-हाकरा
(a) A-5, B-1, C-3, D-2
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-5, B-4, C-3, D-1
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
(32)वैदिक गणित का सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रंथ है-
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) अथर्ववेद
(c) शुल्वसूत्र
(d) छान्दोग्य उपनिषद
Answer- c [SSC CGL 2000]
(33)उत्तर-वैदिक काल के वेद-विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?
(a) यजमान
(b) श्रमण
(c) अथर्वन
(d) श्रेष्ठिन
Answer- b [SSC Combined matric level Exam 2000]
(34)भारतीय संगीत का उद्गम किसमें खोजा जा सकता है?
(a) ऋग्वेद की संहिता में
(b) यजुर्वेद की संहिता में
(c) सामवेद के संहिता में
(d) अथर्ववेद की संहिता में
Answer- c [SSC Combined matric level Exam 2000]
(35)निम्नलिखित में से किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Answer- a [SSC CGL 1999]
(36)आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है-
(a) शुतुद्री
(b) सिंधु
(c) सरस्वती
(d) गंगा
Answer- b [UPPCS (Pre) 1999]
(37)वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
(a) चीनी तुर्किस्तान में
(b) अफगानिस्तान में
(c) कश्मीर में
(d) पंजाब में
Answer- b [UPPCS (Pre) 1999]
(38)निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है?
(a) तबला
(b) सितार
(c) सरोद
(d) वीणा
Answer- d [UPPCS (Pre) 1999]
(39)आध्यात्मिक ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में प्राप्त होता है?
(a) छान्दोग्योपनिषद में
(b) बृहदारण्यक उपनिषद में
(c) कठोपनिषद में
(d) केन उपनिषद में
Answer- c [UPPCS (Pre) 1999]
(40)उपनिषदकाल के राजा अश्वपति शासक थे-
(a) कैकेय के
(b) काशी के
(c) पांचाल के
(d) विदेह के
Answer- a [UPPCS (Pre) 1999]
(41)यज्ञ सम्बन्धी विधि-विधानों का पता चलता है-
(a) सामवेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) ब्राह्मण ग्रंथों में
(d) यजुर्वेद में
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 1999]
(42)निम्न में से किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
(a) छान्दोग्य उपनिषद
(b) महाभारत
(c) अष्टाध्यायी
(d) भागवत पुराण
Answer- a [RAS/RTS (Pre) 1999]
(43)’आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है-
(a) विद्वान
(b) श्रेष्ठ
(c) पुरोहित
(d) योद्धा
Answer- b [IAS (Pre) 1999]
(44)सुमेलित कीजिए-
A. अथर्ववेद 1. ईश्वर महिमा
B. ऋग्वेद 2. बलिदान विधि
C. यजुर्वेद 3. औषधियों से सम्बन्धित
D. सामवेद 4. संगीत
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Answer- b [MPPSC (Pre) 1999]

[1990-1998] के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Vedic Culture ( वैदिक संस्कृति [1500 ई.पू.-1000 ई.पू.])

(1)निम्न में से कौन-सा वेद गद्य एवं पद्य दोनों में लिखा है?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
(2)निम्नलिखित वैदिक शब्दों में कौन-सा शब्द कृषि उपकरण का द्योतक नहीं है?
(a) लांगल
(b) चर्षिणी
(c) वृक
(d) सीर
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
(3)अध्वर्यु का अर्थ था-
(a) यज्ञ करने वाला पुरोहित
(b) धार्मिक मामलों में राजा का सलाहकार
(c) यज्ञ के अवसर पर ऋचा-पाठ करने वाला पुरोहित
(d) राजा का शिक्षक
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
(4)उपनिषदों का मुख्य विषय है-
(a) दर्शन
(b) सामाजिक व्यवस्था
(c) विधि
(d) राज्य
Answer- a [UP Lower (Pre) 1998]
(5)क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है-
(a) एक वंशानुगत जाति
(b) ईश्वर में विश्वासी
(c) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला
(d) एक उत्तम व्यक्ति
Answer- d [UP Lower (Pre) 1998]
(6)निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
(a) सामवेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- d [UPPCS (Pre) 1997]
(7)छान्दोग्य उपनिषद का सम्बन्ध किस वेद शाखा से है?
(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1997]
(8)नैतिक व्यवस्था (ऋतु) के निरीक्षण कर्त्ता के रूप में किस वैदिक देवता का वर्णन हुआ है?
(a) रूद्र
(b) इंद्र
(c) वरुण
(d) विष्णु
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1997]
(9)ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है?
(a) आठवां मण्डल
(b) सातवां मण्डल
(c) नौवां मण्डल
(d) दसवां मण्डल
Answer- c [BPSC (Pre) 1997]
(10)प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
Answer- d [BPSC (Pre) 1997]
(11)नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लिखित हैं-
(a) मुंडकोपनिषद् में
(b) छन्दोग्योपनिषद्
(c) कठोपनिषद् में
(d) केनोपनिषद् में
Answer- c [IAS (Pre) 1997]
(12)बोगजकोई महत्वपूर्ण है, क्योंकि-
(a) यहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
(b) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था
(c) वेद के मूल ग्रंथों की रचना यहाँ हुई थी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- a [UPPCS (Pre) 1996]
(13)एकलव्य किस गुरु का स्वघोषित शिष्य था?
(a) परशुराम
(b) भीष्म
(c) बलराम
(d) द्रोणाचार्य
Answer- d [MPPSC (Pre) 1996]
(14)आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है-
(a) शुतुद्री
(b) सिंधु
(c) सरस्वती
(d) गंगा
Answer- b [IAS (Pre) 1996]
(15)प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में, निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
(a) वंश
(b) कुल
(c) कोश
(d) गोत्र
Answer- c [IAS (Pre) 1996]
(16)कौन सा सबसे प्राचीन वेद है?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
Answer- a [UPPCS (Pre) 1995]
(17)ऋग्वेद संहिता का नवां मण्डल पूर्णत: किसको समर्पित है?
(a) उर्वशी का स्वर्ग
(b) इंद्र और उनका हाथी
(c) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(d) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता
Answer- d [BPSC (Pre) 1995]
(18)निम्नलिखित में कौन सी वह ब्रह्मवादिनी थी, जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?
(a) गार्गी
(b) लोपामुद्रा
(c) लीलावती
(d) सावित्री
Answer- b [IAS (Pre) 1995]
(19)सबसे पूर्व जानी जाने वाली स्मृति-
(a) यज्ञवल्क्य
(b) वशिष्ठ
(c) मनु
(d) बौद्धयान
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Optional History 95]
(20)सोलह महाजनपदों का उल्लेख है-
(a) रामायण में
(b) महाभारत में
(c) अंगुत्तर निकाय में
(d) ललित विस्तार में
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Optional History 1995]
(21)’आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है-
(a) सामवेद में
(b) आरण्यक में
(c) यजुर्वेद में
(d) अथर्ववेद में
Answer- d [UPPCS (Pre) 1994]
(22) 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
(a) ब्राह्मण युग
(b) सूत्र युग
(c) रामायण युग
(d) महाभारत युग
Answer- a [BPSC (Pre) 1994]
(23)बोगाज कोई का महत्व इसलिए है कि-
(a) वहां जो अभिलेख प्राप्त हुए है, उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है
(b) मध्य एशिया एवं तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है
(c) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- a[BPSC (Pre) 1994]
(24)गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
(a) उपनिषद
(b) भागवद् गीता
(c) ऋग्वेद
(d) यजुर्वेद
Answer-c [BPSC (Pre) 1994]
(25)किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई?
(a) ऋग्वैदिक काल में
(b) उत्तर-वैदिक काल में
(c) उत्तर गुप्तकाल में
(d) धर्मशास्त्रों के समय में
Answer- b [BPSC (Pre) 1994]
(26)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) कठोपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [MPPSC (Pre) 1994]
(27)भाग और बलि क्या थे?
(a) धार्मिक अनुष्ठान
(b) शासकीय विभाग
(c) सैनिक विभाग
(d) राजस्व के साधन
Answer- d [MPPSC (Pre) Optional History 1994]
(28)वैदिकयुगीन सभा-
(a) राज-दरबार होता था
(b) गाँव के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(c) मंत्रिपरिषद थी
(d) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
Answer- c [RAS/RTS (Pre) 1994]
(29)स्मृतियों में वर्णित विवाह के किस प्रकार में वर द्वारा कन्या के पिता को एक गो-मिथुन देना पड़ता था?
(a) दैव
(b) ब्रह्म
(c) आर्ष
(d) प्रजापत्य
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Optional History 1994]
(30)निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा-चतुष्टय वेदोत्तर काल में प्रचलित हुई?
(a) ब्राह्मण – क्षत्रिय – वैश्य – शूद्र
(b) धर्म – अर्थ – काम – मोक्ष
(c) ब्रह्मचर्य – गृहस्थाश्रम – वानप्रस्थ – संन्यास
(d) इंद्र – सूर्य – रूद्र – मरुत
Answer- c [IAS (Pre) 1994]
(31)ऋग्वेद काल में जनता निम्न में से मुख्यतया किसमें विश्वास करती थी-
(a) एकेश्वरवाद
(b) मूर्ति पूजा
(c) देवी पूजा
(d) बलि एवं कर्मकांड
Answer- d [UPPCS (Pre) 1993]
(32)अध्वर्यु का अर्थ था-
(a) यज्ञ करने वाला पुरोहित
(b) धार्मिक मामलों में राजा का सलाहकार
(c) यज्ञ के अवसर पर ऋचा-पाठ करने वाला पुरोहित
(d) राजा का शिक्षक
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 1993]
(33)वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी-
(a) प्रजातंत्र
(b) निरंकुश
(c) गणतंत्र
(d) वंश परंपरागत राजतंत्र
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 1993]
(34)वैदिक काल में निष्क शब्द का प्रयोग एक आभूषण के लिए होता था किंतु परवर्ती काल में उसका प्रयोग इस अर्थ में हुआ:
(a) कृषि औजार
(b) आभूषण
(c) लिपि
(d) सिक्का
Answer- d [IAS (Pre) 1993]
(35)प्राचीनतम भारतीय सिक्के निम्नांकित से पहले के नहीं है-
(a) पांचवीं शताब्दी पूर्व
(b) सातवीं शताब्दी पूर्व
(c) तृतीय शताब्दी पूर्व
(d) द्वितीय शताब्दी पूर्व
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1993]
(36)गो-अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से नाम आता है-
(a) दासी और दस्युओं का
(b) म्लेच्छों का
(c) प्राणियों का
(d) निषादों का
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1993]
(37)अपने पुरोहित के साथ विदेह माधव के पूर्व की ओर प्रव्रजन की कथा निम्नांकित में वर्णित है-
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण
(d) बृहदारण्यक उपनिषद
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1993]
(38)गो-अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से नाम आता है-
(a) दासी और दस्युओं का
(b) म्लेच्छों का
(c) पणियों का
(d) निषादों का
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1993]
(39)किसको वर्णसंकर समझा जाता था?
(a) वर्ण व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह
(b) जारज जन्म
(c) विवाह के लिए वर्ण की सीमाओं का अतिक्रमण
(d) वर्णाश्रम धर्म का समर्थन
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1993]
(40)जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख है-
(a) अथर्ववेद में
(b) ऋक् संहिता में
(c) आरण्यक ग्रंथों में
(d) उपनिषद ग्रंथों में
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1993]
(41)स्मृतियों में उल्लिखित आपद्वर्म के विषय में कौन एक सत्य है?
(a) इसकी अनुमति केवल क्षत्रियों के लिए थी
(b) इसका तात्पर्य था कर्तव्यत्याग
(c) इसका तात्पर्य था ब्राह्मणों द्वारा राजाओं के लिए किए गए विशेष यज्ञ
(d) इसका आशय था विपत्तिकाल में विभिन्न वर्णों के लिए अनुमत कर्तव्य
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 1993]
(42)ऋग्वेद के सूक्तों के विषय में कौन से निम्नांकित कथन सही है?
1. उनमें हिमवन्त और मूजवन्त का उल्लेख है
2. उनमें भौगोलिक शब्दों जैसे आर्यावर्त और दक्षिणात्य का उल्लेख है
3. उनमें उल्लिखित अधिकांश नदियाँ यमुना एवं गंगा से पश्चिम के क्षेत्रों में बहती है
4. उनमें कुरु, पांचाल एवं इक्ष्वाकु राजवंशों का उल्लेख है
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1993]
(43)निम्नलिखित आश्रमों को क्रमानुसार रखिये-
(a) गृहस्थ, ब्रह्मचर्य, संन्यास, वानप्रस्थ
(b) ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ, संन्यास
(c) ब्रह्मचर्य, संन्यास, गृहस्थ, वानप्रस्थ
(d) संन्यास, वानप्रस्थ, गृहस्थ, ब्रह्मचर्य
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
(44)किस उपनिषद में मृत्यु सम्बन्धी चर्चा की गई है-
(a) कठोपनिषद में
(b) केन उपनिषद में
(c) श्वेताश्वेतर
(d) मुण्डक
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1992]
(45)ऋग्वेद में प्रयुक्त ‘सीता’ शब्द का अर्थ निर्धारण कीजिये-
(a) राजा जनक की पुरी
(b) पृथ्वी की उर्वरा देवी
(c) जोती हुई कूड़
(d) हल रेखा
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1992]
(46)वैदिक ग्रंथों में प्रयुक्त ऋतु शब्द किससे सम्बन्धित है-
(a) नैतिक व्यवस्था से
(b) ऋतु विज्ञान के अध्ययन से
(c) धर्म सम्बन्धित व्यवस्था से
(d) वैदिक सूक्त से
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1992]
(47)वैदिक सदानीरा नदी का वर्तमान नाम क्या है?
(a) झेलम
(b) यमुना
(c) गंडक
(d) नर्मदा
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1992]
(48)वैदिक ग्रंथों में प्रयुक्त ऋत् शब्द किससे सम्बन्धित है-
(a) नैतिक व्यवस्था से
(b) ऋतु विज्ञान के अध्ययन से
(c) धर्म सम्बन्धित व्यवस्था से
(d) वैदिक सूक्त से
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1992]
(49)किस विधि में वर द्वारा वधू के पिता को शुल्क देकर विवाह होता था-
(a) आर्ष
(b) असुर
(c) देव
(d) गन्धर्व
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
(50)ऋग्वेद के अनुवाद में कौन टीकाकार सहायक है-
(a) सायण
(b) मेधातिथि
(c) पाणिनि
(d) पतंजलि
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1992]
(51)उत्तर वैदिक युग में उत्तरी बिहार के आर्यीकरण का श्रेय किसे जाता है-
(a) इंद्र
(b) विदेह माधव
(c) मद्रास
(d) अग्नि
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
(52)निम्न में कौन वैदिक राजतंत्र के अध्ययन में सहायक है-
1. विदथ
2. सभा
3. परिषद
4. समिति
(a) 2, 3, 4
(b) 1, 2, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 3, 4
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1992]
(53)उत्तर वैदिक काल में महत्व प्राप्त किये प्रजापति देवता में कौन-से पूर्ववर्ती देवी समाहित हो गये-
1. वाक
2. काल
3. विश्वकर्मा
4. हिरण्यगर्भ
(a) 1, 4
(b) 1, 2
(c) 3, 4
(d) 2, 3
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1992]
(54)’सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) कठोपनिषद
(b) मुंडकोपनिषद
(c) छान्दोग्योपनिषद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b [UPPCS (Pre) 1991]
(55)चित्रित घूसर भाण्ड किस काल के हैं-
(a) बुद्ध काल
(b) मौर्य काल
(c) सैन्धव काल
(d) वैदिक काल
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 1991]
(56)ऋग्वैदिक कालीन आर्यों को किसकी पहचान नहीं थी-
(a) मरुत
(b) इन्द्र
(c) सोम
(d) शिव
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 1991]
(57)होता क्या है-
(a) ऋग्वेद में यज्ञ करने वाले को
(b) ऋग्वेद में देवों का आह्वान करने वाला
(c) उपासना करने वाले को
(d) ऋग्वेद कालीन ऋषियों को
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1991]
(58)विदेह माधव का वर्णन किस ब्राह्मण ग्रंथ में मिलता है-
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) आरण्यक
(c) उपनिषदों में
(d) उक्त में कोई नहीं
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1990]
(59)शिव का प्रथम रूप साहित्य में क्या मिलता है-
(a) रूद्र
(b) योगी
(c) पशुपति
(d) कल्याणकर्त्ता
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1990]
(60)भक्ति का उल्लेख कहाँ मिलता है-
(a) रामायण में
(b) महाभारत में
(c) भागवदगीता में
(d) जातक में
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1990]
(61)उत्तर वैदिक काल को किस काल सीमा के अंतर्गत रखते हैं:
(a) 1000 ई. पू. से 500 ई. पू.
(b) 2000 ई. पू. से 1500 ई. पू.
(c) 1000 ई. पू. से 600 ई. पू.
(d) 1200 ई. पू. से 1000 ई. पू.
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1990]
(62)सुदास किस वंश का था-
(a) सुदास वंश
(b) भरत वंश
(c) कण्व वंश
(d) सातवाहन वंश का
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1990]

You Can Also Read:-

Buddha dharma MCQ in HINDI : CLICK HERE

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-objective questions on Vedic Culture in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका objective questions on Vedic Culture से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here