भारत के प्रमुख वाद्य यंत्र और उनके वादक MCQ Questions Pdf with Answers SSC Exam Hindi वर्ष 2016 से 2024 तक

0
7
Share this Post On:

Vadya Yantra aur Vadak MCQ Objective Questions Pdf SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Static GK का एक महत्वपूर्ण अध्याय भारतीय वाद्य यंत्र और उनके वादक का MCQ Objective Questions Pdf Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह Vadya Yantra aur Vadak MCQ Objective Questions Pdf आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Vadya Yantra aur Vadak MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

वाद्य यंत्र और उनके वादक MCQ
SSC CGL Examवर्ष 2016 से 2024 तक SSC CGL Exam में वाद्य यंत्र और उनके वादक से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2016 से 2024 तक SSC CHSL Exam में वाद्य यंत्र और उनके वादक से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2016 से 2024 तक SSC CPO Exam में वाद्य यंत्र और उनके वादक से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 2016 से 2024 तक SSC MTS Exam में वाद्य यंत्र और उनके वादक से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

Vadya Yantra aur Unke Vadak MCQ Questions (वर्ष 2016 से 2024 तक)

वाद्य यंत्र और उनके वादक (Vadya Yantra aur Unke Vadak) के MCQ Objective Questions Pdf में SSC CPO 2024, SSC MTS 2024, SSC CGL 2024, SSC CHSL 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO 2017, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह Vadya Yantra aur Unke Vadak MCQ Objective Questions Pdf आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ And PDF List – [हिन्दी]
भारतीय शास्त्रीय नृत्य MCQ के लिएयहाँ क्लिक करे
भारतीय लोकनृत्य MCQ के लिएयहाँ क्लिक करे
History MCQ PDF के लिएयहाँ क्लिक करे
Geography GK MCQ PDF के लिएयहाँ क्लिक करे
Static GK MCQ PDF के लिएयहाँ क्लिक करे
  1. वाद्य यंत्रों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले नाट्यशास्त्र को __________ ने संकलित किया है।
    (a) अमीर खुसरो
    (b) तानसेन
    (c) कालिदास
    (d) भरतमूनि
    Ans- d [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-2]
  2. भरत मुनि ने अपने नाट्यशास्त्र में संगीत-वाद्ययंत्रों को चार अलग-अलग भागों में वर्गीकृत किया है। भरत मुनि ने इन वाद्ययंत्रों का वर्गीकरण किस आधार पर किया है?
    (a) संगीत-वाद्ययंत्रों में प्रयुक्त विभिन्न सामग्रियों
    (b) विभिन्न अवसरों जैसे शादी, त्यौहार और सार्वजनिक समारोहों में संगीत वाद्ययंत्रों के उपयोग
    (c) वाद्ययंत्रों की विभिन्न ध्वनियों
    (d) वाद्ययंत्रों की आकृति
    Ans- c [SSC CHSL (4-7-2024) Shift-1]
  3. उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद अल्लाह रक्खा, उस्ताद साबिर खान, पंडित किशन महाराज निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के वादन के लिए विख्यात हैं?
    (a) मोहन वीणा
    (b) सुरबहार
    (c) मेंडोलिन
    (d) तबला
    Ans- d [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-2, SSC MTS (12-09-2023) Shift-3]
  4. अल्ला रक्खा ने 12 साल की उम्र में महान गुरु (उस्ताद ) मियां कादिर बख्श की शागिर्दी में एक संगीत वाद्ययंत्र सीखने के लिए घर छोड़ दिया था। वह __________ के एक प्रसिद्ध वादक बने|
    (a) सरोद
    (b) तबला
    (c) सारंगी
    (d) सितार
    Ans- b [SSC MTS (12-5-2023) Shift-1]
  5. भारतीय संगीतकार उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी का संबंध __________ वाद्ययंत्र से है।
    (a) सरोद
    (b) तबला
    (c) संतूर
    (d) बाँसुरी
    Ans- b [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2, SSC CHSL (31-5-2022) Shift-1, SSC MTS (15-7-2022) Shift-1, SSC MTS (20-7-2022) Shift-2, SSC CHSL (7-6-2022) Shift-2]
  6. निम्न में कौन पंजाब घराने के एक जाने-माने तबला उस्ताद हैं?
    (a) अल्ला रक्खा (Alla Rakha)
    (b) पं. रविशंकर (Pt. Ravi Shankar)
    (c) बिस्मिल्ला खां (Bismillah khan)
    (d) मोती लाल केम्मू (Moti Lal Kemmu)
    Ans- a [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-3]
  7. निम्नलिखित भारतीय शास्त्रीय तबला वादकों में से किसे ‘अब्बाजी’ कहा जाता था? उन्होंने 1968 में अमेरिकी जैज़ ड्रमर बडी रिच (Buddy Rich) के साथ मिलकर एक संगीत एल्बम बनाया था।
    (a) जाकिर हुसैन
    (b) अल्ला रक्खा
    (c) फजल कुरैशी
    (d) तौफीक कुरैशी
    Ans- b [SSC CGL (19-7-2023) shift-1]
  8. उस्ताद जाकिर हुसैन निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं?
    (a) शहनाई
    (b) सितार
    (c) तबला
    (d) बांसुरी
    Ans- c [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3, SSC CHSL (8-8-2023) shift-4, SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4, SSC MTS (17-5-2023) Shift-3, SSC MTS (13-7-2022) Shift-2, SSC MTS (26-7-2022) Shift-1, SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2]
  9. उस्ताद जाकिर हुसैन भारतीय तबला वादक __________ के पुत्र हैं।
    (a) उस्ताद अल्ला रक्खा
    (b) इमरत खान
    (c) फैयाज़ खान
    (d) अमजद अली खान
    Ans- a [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-2]
  10. किस भारतीय तबला वादक और संगीतकार ने ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए ‘बेस्ट कंटेंपोरेरी वर्ल्ड म्युजिक एल्बम’ ग्रैमी पुरस्कार जीता?
    (a) उस्ताद जाकिर हुसैन
    (b) पंडित संदीप दास
    (c) पंडित अनिंदो चटर्जी
    (d) उस्ताद अल्ला रखा
    Ans- a [SSC CGL (7-12-2022) Shift-1]
  11. पंडित किशन महाराज एक प्रसिद्ध भारतीय __________ वादक थे।
    (a) सारंगी
    (b) बाँसुरी
    (c) तबला
    (d) सितार
    Ans- c [SSC MTS (4-5-2023) Shift-3, SSC MTS (8-7-2022) Shift-2]
  12. पंडित लच्छू महाराज, जिनका हाल ही में देह्सान हुआ है, किस विधा से जुड़े थे?
    (a) बांसुरी
    (b) तबला
    (c) कत्थक
    (d) भरतनाट्यम
    Ans- b [SSC CGL (9-9-2016) Shift-1]
  13. प्रसिद्ध संगीतकार फैयाज खान किस वाद्य-यंत्र से संबंधित हैं?
    (a) सितार
    (b) तबला
    (c) वीणा
    (d) शहनाई
    Ans- b [SSC CGL (19-7-2023) shift-3]
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य-यंत्र अनोखेलाल मिश्र द्वारा बजाया जाता है?
    (a) शहनाई
    (b) तबला
    (c) सुरबहार
    (d) सरोद
    Ans- b [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-2]
  15. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित पंडित निखिल ज्योति घोष एक __________ वादक थे।
    (a) बांसुरी
    (b) हारमोनियम
    (c) सरोद
    (d) तबला
    Ans- d [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-1]
  16. पंडित स्वपन चौधरी __________ वाद्य यंत्र से संबंधित हैं।
    (a) हार्मोनियम
    (b) तबला
    (c) वीणा
    (d) बांसुरी
    Ans- b [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-1]
  17. पंडित आनंद गोपाल बंदोपाध्याय बनारस घराने के एक __________ वादक थे।
    (a) तबला
    (b) सरोद
    (c) सारंगी
    (d) सितार
    Ans- a [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-3]
  18. ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड प्राप्त करने वाले बिक्रम घोष एक संगीतकार और भारतीय शास्त्रीय __________ वादक हैं।
    (a) सारंगी
    (b) तबला
    (c) बांसुरी
    (d) तानपुरा
    Ans- b [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-3]
  19. प्रसिद्ध संगीतकार तलवीन सिंह __________ वादन से संबंधित हैं।
    (a) वीणा
    (b) बांसुरी
    (c) तबला
    (d) शहनाई
    Ans- c [SSC CPO (3-10-2023) Shift-3]
  20. उस्ताद शफात अहमद खान निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के लिए प्रसिद्ध थे?
    (a) हरमोनियम
    (b) तबला
    (c) वायलिन
    (d) रुद्र वीणा
    Ans- b [SSC MTS (3-5-2023) Shift-2]
  21. निम्नलिखित में से कौन तबला से संबंधित हैं?
    (a) रोनू मजूमदार
    (b) दोराईस्वामी अयंगर
    (c) अल्ला रक्खा खां
    (d) पन्नालाल घोष
    Ans- c [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3, SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2]
  22. निम्नलिखित मे से किस भारतीय संगीतकार का संबंध तबले से है?
    (a) जाकिर हुसैन
    (b) पंडित रविशंकर
    (c) इलैयाराजा
    (d) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
    Ans- a [SSC MTS (14-09-2023) Shift-1, SSC CHSL (26-5-2022) Shift-3]
  23. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत शैली में एक प्रसिद्ध तबला वादक नहीं है?
    (a) जाकिर हुसैन
    (b) लतीफ अहमद
    (c) स्वप्न चौधरी
    (d) अमजद अली
    Ans- d [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3]
  24. निम्नलिखित में से किसका संबंध तबला से नहीं है?
    (a) संदीप दास (Sandeep Das)
    (b) ज्ञान प्रकाश घोष ( Jnan Prakash Ghosh)
    (c) साबिर खान (Sabir Khan)
    (d) शकूर खान (Shakoor Khan)
    Ans- d [SSC MTS (12-5-2023) Shift-3]
  25. निम्नलिखित में से कौन तबला वादक नहीं था/है?
    (a) शेख चिन्ना मौला
    (b) अल्लाह रक्खा
    (c) किशन महाराज
    (d) जाकिर हुसैन
    Ans- a [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3]
  26. निम्नलिखित में से कौन एक तबला वादक नहीं है?
    (a) तन्मय बोस
    (b) स्वपन चौधरी
    (c) बिक्रम घोष
    (d) जी एन बालासुब्रह्मण्यम
    Ans- d [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-1]
  27. मृदंगम किस प्रकार का वाद्य होता है?
    (a) दो मुंह वाला ढोल
    (b) एक प्रकार की बांसुरी
    (c) एक तार वाद्य
    (d) एक मृग
    Ans- a [SSC MTS (25-10-2017) Shift-3]
  28. रामनाद वी राघवन का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है?
    (a) मृदंगम
    (b) सरोद
    (c) सितार
    (d) बांसुरी
    Ans- a [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1]
  29. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्नाटक वाद्ययंत्र रजना स्वामीनाथन द्वारा बजाया जाता है?
    (a) वायलिन
    (b) वीणा
    (c) मृदंगम
    (d) बांसुरी
    Ans- c [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-2]
  30. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र पी. मणि अय्यर द्वारा बजाया जाता है?
    (a) सारंगी
    (b) मैंडोलिन
    (c) वायलिन
    (d) मृदंगम
    Ans- d [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-2]
  31. पद्म विभूषण से सम्मानित उमयालपुरम के. शिवरामन एक __________ वादक हैं।
    (a) वायलिन
    (b) वीणा
    (c) तबला
    (d) मृदंगम
    Ans- d [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-1]
  32. तोताराम शर्मा का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है?
    (a) पखावज
    (b) तानपुरा
    (c) सारंगी
    (d) पंचवाद्यम
    Ans- a [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4, SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2]
  33. पंडित भवानी शंकर एक __________ वादक हैं।
    (a) तानपुरा
    (b) तबला
    (c) ढोलक
    (d) पखावज
    Ans- d [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-1]
  34. ‘घटम (Ghatam) एक __________ है।
    (a) बड़े आकार वाला, संकीर्ण मुंह का मिट्टी का बर्तन, जिसका उपयोग तबले के रूप में किया जाता है
    (b) हाथ में लेकर बजाया जाने वाला ड्रम जो एक तंबूरे जैसा दिखता है
    (c) लकड़ी और धातु से बना सुषिर वाद्य
    (d) चमड़े और कटहल की लकड़ी से बना तबला
    Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1]
  35. भारतीय तालवादक थेटाकुडी हरिहर विनायकराम (टीएच विनायकराम) को निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है?
    (a) घटम्
    (b) तबला
    (c) सारंगी
    (d) सितार
    Ans- a [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-2, SSC CPO (11-11-2022) Shift-2, SSC MTS (14-7-2022) Shift-3]
  36. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित विक्कू विनायकरम एक __________ वादक हैं।
    (a) घटम
    (b) पखावज
    (c) तबला
    (d) ढोलक
    Ans- a [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-2]
  37. ई एम सुब्रमण्यम संगीत वाद्ययंत्र __________ से जुड़ी एक प्रसिद्ध हस्ती थे।
    (a) मंडोलिन
    (b) पखावज
    (c) गिटार
    (d) घटम
    Ans- d [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3]
  38. संगीतकार शिवमणि किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
    (a) शहनाई
    (b) ड्रम
    (c) वायलिन
    (d) सरोद
    Ans- b [SSC CGL (17-7-2023) shift-4]
  39. निम्नलिखित भारतीय संगीत निर्देशकों में से किसे 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिन्हें मुख्यतः भारत के एक प्रमुख ढ़ोल वादक (ड्रमर) के रूप में भी जाना जाता है?
    (a) शिवमणि
    (b) न्यूक्लेया
    (c) बप्पी लाहिड़ी
    (d) नौशाद
    Ans- a [SSC CGL (26-7-2023) shift-4]
  40. सुंदरम बालाचंदर निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के मुख्य वादक रहे हैं?
    (a) मृदंगम
    (b) संतूर
    (c) वीणा
    (d) बांसुरी
    Ans- c [SSC CGL (6-12-2022) Shift-2, SSC CHSL (27-5-2022) Shift-1, SSC CHSL (15-3-2018) Shift-2, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1]
  41. जयंती कुमारेश __________ की सर्वश्रेष्ठ वादकों में से एक हैं।
    (a) संतूर
    (b) वीणा
    (c) सितार
    (d) तबला
    Ans- b [SSC MTS (13-6-2023) Shift-1]
  42. चिट्टी बाबू (Chitti Babu) किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
    (a) गिटार
    (b) संतूर
    (c) सितार
    (d) वीणा
    Ans- d [SSC MTS (21-7-2022) Shift-2]
  43. निम्नलिखित में से कौन एक वीणा वादक नहीं है?
    (a) जयंती कुमारेश
    (b) जसराज
    (c) सुंदरम बालचंद्र
    (d) वीनै धनम्मल
    Ans- b [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-3]
  44. उस्ताद असद अली खान __________ के उस्तादों में से एक थे
    (a) तानपुरा
    (b) सारंगी
    (c) रुद्र वीणा
    (d) मृदंगम
    Ans- c [SSC CPO (27-6-2024) Shift-1, SSC CGL (17-7-2023) shift-1, SSC CPO (4-10-2023) Shift-1, SSC CHSL (14-8-2023) shift-1, SSC MTS (19-5-2023) Shift-1, SSC CHSL (9-6-2022) Shift-1]
  45. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सर्वश्रेष्ठ रुद्र वीणा वादक है?
    (a) राशिद खाँ
    (b) सुल्तान खाँ
    (c) इनायत हुसैन खाँ
    (d) उस्ताद असद अली खाँ
    Ans- d [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-3]
  46. निम्नलिखित भारतीय संगीतकारों में से मोहन वीणा के आविष्कारक कौन हैं?
    (a) संदीप दास
    (b) पंडित विश्वमोहन भट्ट
    (c) तोताराम शर्मा
    (d) ब्रज भूषण काबरा
    Ans- b [SSC MTS (12-09-2023) Shift-1]
  47. निम्नलिखित में से किस हिंदुस्तानी शास्त्रीय वादक ने 1993 में राय कूडर के साथ अपने एल्बम ‘ए मीटिंग बाई द रिवर’ के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था?
    (a) विश्व मोहन भट्ट
    (b) रिकी केज
    (c) ए.आर. रहमान
    (d) जाकिर हुसैन
    Ans- a [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3]
  48. मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट ने वर्ष __________ में ग्रैमी पुरस्कार जीता था।
    (a) 1994
    (b) 1990
    (c) 1996
    (d) 1992
    Ans- a [SSC CPO (29-6-2024) Shift-2]
  49. भारत के एक प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अमजद अली खान को निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाने के लिए जाना जाता है?
    (a) सरोद
    (b) वीणा
    (c) जलतरंग
    (d) सारंगी
    Ans- a [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-2, SSC MTS (13-6-2023) Shift-3, SSC MTS (19-6-2023) Shift-3, SSC MTS (18-7-2022) Shift-1, SSC MTS (25-7-2022) Shift-2]
  50. निम्नलिखित में से किसे भारतीय शास्त्रीय संगीत में ‘सरोद सम्राट’ के नाम से जाना जाता है?
    (a) किशन महाराज
    (b) आमिर अली खान
    (c) अमजद अली खान
    (d) पंडित रविशंकर प्रसाद
    Ans- c [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
  51. प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ का संबंध निम्न में से किस वाद्य यंत्र से है?
    (a) संतूर
    (b) सितार
    (c) सरोद
    (d) सुरबहार
    Ans- c [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1]
  52. उस्ताद अकबर अली खान को निम्रलिखित में से किस संगीत वाद्ययंत्र में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है?
    (a) संतूर
    (b) सरोद
    (c) तबला
    (d) सितार
    Ans- b [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2, SSC MTS (13-6-2023) Shift-2, SSC CHSL (7-6-2022) Shift-1, SSC MTS (7-7-2022) Shift-2]
  53. पद्म भूषण से सम्मानित बुद्धदेव दास गुप्ता एक भारतीय शास्त्रीय __________ वादक थे।
    (a) सारंगी
    (b) सरोद
    (c) तबला
    (d) तम्बूरा
    Ans- b [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-3]
  54. हाफिज अली खान बंगश घराने के एक भारतीय __________ वादक थे।
    (a) सरोद
    (b) संतूर
    (c) बांसुरी
    (d) सारंगी
    Ans- a [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3]
  55. अली अकबर खान के शिष्य राजीव तारानाथ एक __________ वादक हैं।
    (a) बांसुरी
    (b) संतूर
    (c) सरोद
    (d) तबला
    Ans- c [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2]
  56. विदुषी शरण रानी किस वाद्य यंत्र की प्रसिद्ध वादक हैं?
    (a) सरोद
    (b) सितार
    (c) बाँसुरी
    (d) तबला
    Ans- a [SSC MTS (16-5-2023) Shift-3]
  57. विकल्पों में से उस संगीतकार को पहचान कीजिए जो वाद्य यंत्र सरोद से जुड़ा है।
    (a) अलाउद्दीन खान
    (b) हरिप्रसाद चौरसिया
    (c) अन्नपूर्णा देवी
    (d) विलायत खान
    Ans- a [SSC CGL (20-7-2023) shift-4]
  58. निम्नलिखित में से कौन बाद्य यंत्र ‘सरोद (Sarod)’ बजाने के लिए प्रसिद्ध है?
    (a) रवि शंकर
    (b) बिस्मिल्लाह खान
    (c) अमज़द अली खान
    (d) जाकिर हुसैन
    Ans- c [SSC MTS (10-5-2023) Shift-1, SSC CHSL (14-8-2023) shift-4, SSC CHSL (7-8-2023) shift-4]
  59. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध सरोद वादक है?
    (a) एन. रमणी
    (b) विलायत ख़ाँ
    (c) ज़रीन शर्मा
    (d) नीलाद्री कुमार
    Ans- c [SSC MTS (15-5-2023) Shift-3]
  60. पंडित रविशंकर निम्रलिखित में से किस संगीत वाद्ययंत्र को बजाने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं?
    (a) सितार
    (b) सरोद
    (c) मोहन वीणा
    (d) बीन
    Ans- a [SSC MTS (4-09-2023) Shift-2, SSC CHSL (3-8-2023) shift-1, SSC CPO (3-10-2023) Shift-2, SSC MTS (15-7-2022) Shift-2, SSC MTS (25-7-2022) Shift-1, SSC MTS (25-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (8-6-2022) Shift-1]
  61. पंडित रवि शंकर को वर्ष 1999 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारतरत्न से सम्मानित किया गया था। वह निम्नलिखित में से कौन-से वाद्ययंत्र के वादक हैं?
    (a) तबला
    (b) शहनाई
    (c) बांसुरी
    (d) सितार
    Ans- d [SSC MTS (16-5-2023) Shift-1]
  62. निम्नलिखित में से किस सितार वादक को वर्ष 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
    (a) हरिप्रसाद चौरसिया
    (b) पंडित रविशंकर
    (c) भूपेन हजारिका
    (d) पंडित भीमसेन जोशी
    Ans- b [SSC CGL (14-7-2023) shift-3]
  63. प्रसिद्ध सितार वादक पं. रविशंकर को भारत रत्न से किस वर्ष में सम्मानित किया गया था?
    (a) 1995
    (b) 1998
    (c) 1999
    (d) 1996
    Ans- c [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2]
  64. अरविंद पारिख का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है?
    (a) शहनाई
    (b) तबला
    (c) सितार
    (d) मृदंगम
    Ans- c [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2]
  65. राजीव जनार्दन इमदादखानी घराने के एक भारतीय शास्त्रीय, __________ वादक हैं।
    (a) बांसुरी
    (b) सितार
    (c) तबला
    (d) हारमोनियम
    Ans- b [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-1]
  66. उस्ताद विलायत खान का नाम निम्नलिखित में से किस भारतीय वाद्ययंत्र से संबंधित है?
    (a) संतूर
    (b) सितार
    (c) बांसुरी
    (d) तबला
    Ans- b [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1, SSC CHSL (2-6-2022) Shift-1]
  67. शाहिद परवेज खान, बुधादित्य मुखर्जी और अनुष्का शंकर निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से जुड़े हैं?
    (a) सितार
    (b) सरोद
    (c) बीन
    (d) संतूर
    Ans- a [SSC CGL (17-7-2023) shift-3]
  68. बुधादित्य मुखर्जी (Budhaditya Mukherjee) का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है ?
    (a) सारंगी
    (b) वायलिन
    (c) सितार
    (d) वीणा
    Ans- c [SSC MTS (20-6-2023) Shift-3, SSC CHSL (9-7-2019) Shift-2]
  69. अनुष्का शंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित है?
    (a) सितार
    (b) तबला
    (c) वीणा
    (d) मोहनवीणा
    Ans- a [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-3]
  70. निम्नलिखित में से कौन एक विश्व प्रसिद्ध ‘सितार’ वादक है?
    (a) उस्ताद शफात अहमद खान (Ustad Shafaat Ahmed Khan)
    (b) राजरतनम पिल्लई (Rajaratanam Pillai)
    (c) पंडित रविशंकर (Pandit Ravi Shankar)
    (d) अली अहमद हुसैन (Ali Ahmad Hussain)
    Ans- c [SSC MTS (1-09-2023) Shift-3, SSC CHSL (1-2-2017) Shift-2]
  71. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र ‘सितार’ पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है?
    (a) विलायत खाँ
    (b) अमजद अली खान
    (c) बहादुर खान
    (d) अली अकबर खाँ
    Ans- a [SSC CGL (14-7-2023) shift-1, SSC MTS (15-6-2023) Shift-2]
  72. निम्नलिखित में से कौन एक वैश्विक ख्याति प्राप्त सितार वादक है?
    (a) शाहिद परवेज़ खान
    (b) विश्व मोहन भट्ट
    (c) गिरिजा देवी
    (d) बिस्मिल्लाह खान
    Ans- a [SSC MTS (15-6-2023) Shift-3, SSC CHSL (6-6-2022) Shift-2]
  73. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सितार वादक थे?
    (a) निखिल बनर्जी
    (b) हरि प्रसाद चौरसिया
    (c) ज़ाकिर हुसैन
    (d) राजा खान
    Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]
  74. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सितार वादक हैं?
    (a) अनुष्का शंकर
    (b) किशन महाराज
    (c) उस्ताद रहमान खान
    (d) अली अहमद हुसैन
    Ans- a [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1]
  75. भारतीय संगीत वाद्य “सुरबहार” किस प्रकार का वाद्य है?
    (a) प्रहार वाद्य
    (b) वायु वाद्य
    (c) तंतुवाद्य
    (d) आघात-वाद्ययंत्र
    Ans- c [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-2]
  76. अन्नपूर्णा देवी, जिन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र की प्रसिद्ध वादक थीं?
    (a) सुरबहार
    (b) संतूर
    (c) सरोद
    (d) वीणा
    Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1, SSC MTS (17-5-2023) Shift-2]
  77. निम्नलिखित में से कौन सुरबहार वाद्ययंत्र में महारत हासिल करने वाले एक प्रमुख वादक हैं?
    (a) अली अकबर खाँ
    (b) अल्लाउद्दीन खाँ
    (c) अब्दुल करीम खाँ
    (d) उस्ताद इमरत खाँ
    Ans- d [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3]
  78. निम्नलिखित में से कौन, वाद्य यंत्र सुरबहार से संबंधित है?
    (a) शिव कुमार शर्मा
    (b) अन्नपूर्णा देवी
    (c) शरण रानी
    (d) भजन सोपारी
    Ans- b [SSC CGL (18-7-2023) shift-1]
  79. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र आमतौर पर ऊर्ध्वाधर स्थिति में और एक मुड़े हुए धनुष से बजाया जाता है?
    (a) शहनाई
    (b) वीणा
    (c) सितार
    (d) सारंगी
    Ans- d [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3]
  80. शकूर खान और पंडित राम नारायण जैसे संगीतकारों ने निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाया?
    (a) शहनाई
    (b) वीणा
    (c) गिटार
    (d) सारंगी
    Ans- d [SSC CGL (14-7-2023) shift-2]
  81. प्रसिद्ध संगीतकार शकूर खान निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबंधित थे?
    (a) संतूर
    (b) सारंगी
    (c) सितार
    (d) सरोद
    Ans- b [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-1]
  82. प्रसिद्ध वादक पंडित राम नारायण निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए जाने जाते हैं?
    (a) सरोद
    (b) सारंगी
    (c) घटम्
    (d) वीणा
    Ans- b [SSC CPO (4-10-2023) Shift-3, SSC CGL (27-7-2023) shift-3, SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3, SSC MTS (13-7-2022) Shift-1]
  83. उस्ताद सुल्तान खान का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
    (a) सारंगी
    (b) सरोद
    (c) सितार
    (d) तबला
    Ans- a [SSC CGL (9-12-2022) Shift-4, SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
  84. बुंदू खान दिल्ली घराने के एक __________ वादक थे।
    (a) बांसुरी
    (b) सरोद
    (c) संतूर
    (d) सारंगी
    Ans- d [SSC CPO (29-6-2024) Shift-2]
  85. उस्ताद बुंदू खान और संतोष मिश्रा किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
    (a) शहनाई
    (b) सितार
    (c) सरोद
    (d) सारंगी
    Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]
  86. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद साबरी खान एक __________ वादक थे।
    (a) सारंगी
    (b) बांसुरी
    (c) सरोद
    (d) संतूर
    Ans- a [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-1]
  87. निम्नलिखित में से किसे सारंगी वादक के रूप में जाना जाता है?
    (a) टी. एम. कृष्णा
    (b) टी.एन. कृष्णन
    (c) उस्ताद बुंदू खान
    (d) टी. बृंदा
    Ans- c [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-3]
  88. निम्नलिखित में से कौन एक सारंगी वादक हैं?
    (a) उस्ताद शकूर खान
    (b) अनुराधा पौडवाल
    (c) संदीप दास
    (d) पंडित कृष्ण महाराज
    Ans- a [SSC MTS (18-5-2023) Shift-2]
  89. शततंत्री वीणा (Shattantri Veena), जिसका अर्थ है सौ तारों वाली वीणा, किस वाद्य यंत्र का प्राचीन संस्कृत नाम है?
    (a) तंबूरा/तानपुरा
    (b) सारंगी
    (c) सरोद
    (d) संतूर
    Ans- d [SSC CHSL (9-7-2024) Shift-4]
  90. पंडित शिवकुमार शर्मा को __________ बजाने में उनकी महारत के लिए याद किया जाता है।
    (a) सितार
    (b) संतूर
    (c) सरोद
    (d) तबला
    Ans- b [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1, SSC MTS (2-5-2023) Shift-2, SSC MTS (5-7-2022) Shift-1, SSC MTS (15-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (6-6-2022) Shift-1, SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3, SSC CGL (30-8-2016) Shift-1]
  91. पद्म विभूषण से विभूषित पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है?
    (a) बांसुरी
    (b) संतूर
    (c) तबला
    (d) वॉयलियान
    Ans- b [SSC CHSL (3-7-2019) Shift-1]
  92. निम्नलिखित में से कौन शास्त्रीय वाद्य यंत्र, संतूर के प्रतिपादक हैं?
    (a) पंडित भीमसेन जोशी
    (b) पंडित शिवकुमार शर्मा
    (c) पंडित रवि शंकर
    (d) पंडित कुमार गंधर्व
    Ans- b [SSC CGL (25-7-2023) shift-4]
  93. निम्नलिखित में से किसे अकेले ही संतूर को एक लोकप्रिय शास्त्रीय वाद्य यंत्र बनाने का श्रेय दिया जाता है?
    (a) उल्हास बापट
    (b) राहुल शर्मा
    (c) शिव कुमार शर्मा
    (d) भजन सोपोरी
    Ans- c [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3]
  94. प्रसिद्ध संतूर वादक पं. शिव कुमार शर्मा मूल रूप से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के निवासी हैं?
    (a) असम
    (b) लक्षद्वीप
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) जम्मू और कश्मीर
    Ans- d [SSC CPO (28-6-2024) Shift-3]
  95. पं. सतीश व्यास को दिसंबर 2020 में प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान प्रदान किया गया था। वह निम्नलिखित में से कौन से वाद्य यंत्र से संबंधित थे?
    (a) हारमोनियम
    (b) बांसुरी
    (c) संतूर
    (d) तबला
    Ans- c [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-2]
  96. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भजन सोपोरी एक __________ वादक हैं|
    (a) सितार
    (b) तबला
    (c) वायलिन
    (d) संतूर
    Ans- d [SSC CPO (27-6-2024) Shift-2, SSC CPO (9-11-2022) Shift-3]
  97. पंडित भजन सोपोरी (Pandit Bhajan Sopori), जिनका वर्ष 2022 में निधन हो गया, किस संगीत वाद्ययंत्र के प्रसिद्ध वादक थे?
    (a) तबला
    (b) संतूर
    (c) रावणहत्था
    (d) सितार
    Ans- b [SSC MTS (1-09-2023) Shift-2]
  98. निम्नलिखित में से ‘संतूर’ नामक संगीत वाद्ययंत्र के प्रसिद्ध वादक कौन थे?
    (a) पंडित कुमार गंधर्व
    (b) पंडित हरिप्रसाद चौरसिया
    (c) पंडित शिवकुमार शर्मा
    (d) पंडित रविशंकर
    Ans- c [SSC MTS (6-09-2023) Shift-3, SSC MTS (16-6-2023) Shift-3, SSC CGL (25-7-2023) shift-2, SSC CHSL (10-8-2023) shift-4, SSC CGL (3-12-2022) Shift-1]
  99. बृज भूषण काबरा को भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र में निपुण माना जाता था?
    (a) वीणा
    (b) गिटार
    (c) वायलिन
    (d) संतूर
    Ans- b [SSC CPO (28-6-2024) Shift-3, SSC MTS (19-5-2023) Shift-2]
  100. ललिता और नंदिनी बहनें किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए जानी जाती हैं?
    (a) वॉयलिन
    (b) सरोद
    (c) मंडोलिन
    (d) बाँसुरी
    Ans- a [SSC CGL (8-12-2022) Shift-2]
  101. द्वारम वेंकटस्वामी नायडू निम्नलिखित में से कौन सा संगीत वाद्ययंत्र बजाया करते थे?
    (a) वायलिन
    (b) मैंडोलिन
    (c) नादस्वरम
    (d) वीणा
    Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2]
  102. संगीता शंकर (Sangeeta Shankar) को किस संगीत वाद्ययंत्र को बजाने में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
    (a) संतूर
    (b) वायलिन
    (c) बांसुरी
    (d) वीणा
    Ans- b [SSC CHSL (5-7-2024) Shift-3]
  103. मद्रास संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरस्कार विजेता मोहनन चंद्रशेखरन, कर्नाटक शास्त्रीय संगीत के एक __________ वादक हैं।
    (a) बांसुरी
    (b) घटम
    (c) मृदंगम
    (d) वायलिन
    Ans- d [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-2]
  104. लालगुडी गोपाला अय्यर जयरामन निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे?
    (a) बांसुरी
    (b) हारमोनियम
    (c) वायलिन
    (d) मृदंगम
    Ans- c [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-2]
  105. गोविंद स्वामी पिल्लई का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
    (a) मृदंगम
    (b) तबला
    (c) वीणा
    (d) वायलिन
    Ans- d [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-1]
  106. वी. जी. जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध है?
    (a) सितार
    (b) वायलिन
    (c) तबला
    (d) संतूर
    Ans- b [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-1]
  107. प्रसिद्ध संगीतकार सत्यदेव पवार किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
    (a) वायलिन
    (b) वीणा
    (c) शहनाई
    (d) सितार
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]
  108. एन राजम (N Rajam) कौन-से संगीत वाद्ययंत्र के वादक हैं?
    (a) संतूर
    (b) गिटार
    (c) सितार
    (d) वायलिन
    Ans- d [SSC MTS (14-09-2023) Shift-1, SSC MTS (11-7-2022) Shift-3]
  109. एम.एस. गोपालकृष्णन ने कर्नाटक और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत दोनों में महारत हासिल की। वह __________ के उस्ताद थे।
    (a) सारंगी
    (b) वायलिन
    (c) सितार
    (d) संतूर
    Ans- b [SSC MTS (19-6-2023) Shift-2]
  110. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक हैं?
    (a) नागाई आर मुरलीधरन
    (b) सज्जाद हुसैन
    (c) अनुष्का शंकर
    (d) कृष्णा आर चौधरी
    Ans- a [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3]
  111. यू. श्रीनिवास निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
    (a) सितार
    (b) वायलिन
    (c) गिटार
    (d) मैंडोलिन
    Ans- d [SSC CGL (21-7-2023) shift-4]
  112. निम्नलिखित में से कौन सी शख्सियत संगीत वाद्य मैंडोलिन से जुड़ी है?
    (a) एम. एस. गोपालकृष्णन
    (b) बृज भूषण काबरा
    (c) यू. श्रीनिवास
    (d) विश्व मोहन भट
    Ans- c [SSC CGL (19-7-2023) shift-4]
  113. बांसुरी वाद्य किस प्रकार के वाद्य यंत्रों की श्रेणी में आते हैं?
    (a) सुषिर वाद्य
    (b) अवनद्ध वाद्य
    (c) घन वाद्य
    (d) तत वाद्य
    Ans- a [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4]
  114. भारत में वाद्य-यंत्र “फ्लूट (Flute)” को __________ के नाम से भी जाना जाता है।
    (a) मंजिरा
    (b) तबला
    (c) बाँसुरी
    (d) वीना
    Ans- c [SSC CHSL (3-7-2024) Shift-4]
  115. भारतीय संगीतकार, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत वाद्ययंत्र बजाते थे?
    (a) गिटार
    (b) वीणा
    (c) सारंगी
    (d) बांसुरी
    Ans- d [SSC MTS (13-09-2023) Shift-2, SSC CHSL (10-8-2023) shift-1, SSC CHSL (13-3-2023) Shift-2, SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3, SSC MTS (7-7-2022) Shift-1, SSC MTS (11-7-2022) Shift-2, SSC MTS (20-7-2022) Shift-3]
  116. पंडित पन्नालाल घोष, जिन्हें अमल ज्योति घोष के नाम से भी जाना जाता है, __________ बजाते थे और एक संगीतकार थे।
    (a) तबला
    (b) बांसुरी
    (c) सरोद
    (d) सितार
    Ans- b [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3, SSC CGL (1-9-2016) Shift-1, SSC CHSL (14-3-2018) Shift-3]
  117. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रभात शर्मा असम के एक __________ वादक थे।
    (a) घटम्
    (b) सारंगी
    (c) तबला
    (d) बांसुरी
    Ans- d [SSC CPO (3-10-2023) Shift-2]
  118. प्रसिद्ध संगीतकार टी. आर. महालिंगम निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के वादन के लिए प्रसिद्ध थे?
    (a) तबला
    (b) शहनाई
    (c) पुंगी
    (d) बांसुरी
    Ans- d [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
  119. प्रसिद्ध संगीतकार सिक्किल माला चंद्रशेखर का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से हैं?
    (a) सरस्वती वीणा
    (b) शहनाई
    (c) सितार
    (d) बांसुरी
    Ans- d [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1]
  120. किस भारतीय संगीतकार का संबंध बांसुरी से है?
    (a) उस्ताद अल्ला रकखा
    (b) उस्ताद जाकिर हुसैन
    (c) पंडित हरि प्रसाद चौरसिया
    (d) पंडित रविशंकर
    Ans- c [SSC MTS (6-09-2023) Shift-3, SSC CHSL (4-8-2023) shift-1, SSC CGL (12-12-2022) Shift-4, SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2, SSC MTS (5-8-2019) Shift-3, SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2, SSC MTS (16-9-2017) Shift-3]
  121. भारतीय संगीत वाद्ययंत्र “संवादिनी” किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?
    (a) तंतुवाद्य
    (b) वायुवाद्य
    (c) तालवाद्य
    (d) प्रहार
    Ans- b [SSC CHSL (23-1-2017) Shift-1]
  122. आरके बीजापुरे निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे?
    (a) रावणहत्था
    (b) तबला
    (c) हारमोनियम
    (d) सितार
    Ans- c [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3]
  123. प्रसिद्ध संगीतकार अप्पा जलगांवकर किस वाद्य-यंत्र से संबंधित हैं?
    (a) वायलिन
    (b) तबला
    (c) हारमोनियम
    (d) सरोद
    Ans- c [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2]
  124. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र सरकंडा-निर्मित (रीड इन्स्ट्रयूमेंट) है?
    (a) शहनाई
    (b) तबला
    (c) बांसुरी
    (d) मंजीरा
    Ans- a [SSC MTS (8-8-2019) Shift-2]
  125. उस संगीत वाद्ययंत्र का चयन कीजिए, जो आघात के माध्यम से नहीं बजाया जाता है या किसी वस्तु पर प्रहार करके नहीं बजाया जाता है?
    (a) पखावज
    (b) तबला
    (c) शहनाई
    (d) ड्रम
    Ans- c [SSC CHSL (9-7-2024) Shift-2]
  126. निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को ‘मंगल वाद्य’ के नाम से भी जाना जाता है?
    (a) शहनाई
    (b) संतूर
    (c) तबला
    (d) डमरू
    Ans- a [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1]
  127. शहनाई एक सरकंडा युक्त वाद्य (reed instrument) है इसमें नलिका के ऊपर कितने छिद्र होते हैं।
    (a) ग्यारह
    (b) छ:
    (c) सात
    (d) पाँच
    Ans- c [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-1]
  128. बिस्मिल्ला खां निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे?
    (a) तबला
    (b) सितार
    (c) शहनाई
    (d) हारमोनियम
    Ans- c [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2, SSC MTS (15-5-2023) Shift-1, SSC MTS (13-09-2023) Shift-1, SSC CHSL (14-8-2023) shift-2, SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4, SSC CHSL (30-5-2022) Shift-3, SSC MTS (19-7-2022) Shift-1, SSC MTS (27-10-2021) Shift-2, SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3, SSC CHSL (16-3-2018) Shift-1]
  129. निम्नलिखित में से किस भारतीय संगीतकार ने शहनाई को संगीत कार्यक्रम के मंच पर पेश किया और 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में समारोह के लिए शहनाई वादन के लिए चुना गया था?
    (a) अनंत लाल
    (b) बिस्मिल्लाह खान
    (c) अली अहमद हुसैन
    (d) अली बख्श
    Ans- b [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-3]
  130. इस भारतीय संगीत हस्ती को पहचानिए । इनके तत्वाधान में शहनाई एक अनुष्ठानिक वाद्ययंत्र मात्र न रहकर एक शास्त्रीय संगीत वाद्ययंत्र के रूप में पहचानी जाने लगी।
    (a) उस्ताद बुंदू खां
    (b) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
    (c) अल्ला रक्खा
    (d) पंडित राम नारायण
    Ans- b [SSC MTS (2-5-2023) Shift-3]
  131. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और जिन्हें शहनाई को विवाह मंडप से कंसर्ट हॉल तक ले जाने का श्रेय भी दिया जाता है?
    (a) अली अकबर खान
    (b) हरिप्रसाद चौरसिया
    (c) रवि शंकर
    (d) बिस्मिल्लाह खान
    Ans- d [SSC MTS (3-5-2023) Shift-3, SSC MTS (16-6-2023) Shift-1]
  132. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, एक भारतीय संगीतज्ञ, जिन्हें शहनाई को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है, को 2001 में भारत सरकार से कौन सा सम्मान मिला?
    (a) भारत रत्न
    (b) पद्म भूषण
    (c) पद्म श्री
    (d) पद्म विभूषण
    Ans- a [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2, SSC CHSL (27-5-2022) Shift-3]
  133. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष चार नागरिक पुरस्कारों अर्थात् पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न के प्राप्तकर्ता हैं?
    (a) उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ
    (b) पंडित भीमसेन जोशी
    (c) पंडित रविशंकर
    (d) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ
    Ans- d [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-1]
  134. निम्नलिखित में से कौन भारत की इकलोती महिला शहनाई वादक है?
    (a) गौहर जान
    (b) बिनोदिनी दासी
    (c) बागेश्वरी क़मर
    (d) रसूलन बाई
    Ans- c [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-1]
  135. शेख चिन्ना मौलाना निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे?
    (a) तबला
    (b) नादस्वरम
    (c) मृदंगम
    (d) घटम
    Ans- b [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-2, SSC CHSL (27-5-2022) Shift-2]
  136. नीरुस्वामी पिल्लई और राजरत्नम पिल्लई किस वाद्य-यंत्र के प्रतिपादक (exponents) हैं?
    (a) सारंगी
    (b) मृदंगम
    (c) मैन्डोलिन
    (d) नादस्वरम
    Ans- d [SSC CPO (5-10-2023) Shift-3]
  137. टी.एन. राजरत्नम पिल्लई (TN Rajarathnam Pillai) निम्नलिखित में से कौन-से संगीत वाद्ययंत्र के वादक हैं?
    (a) सारंगी
    (b) शहनाई
    (c) घटम
    (d) नादस्वरम
    Ans- d [SSC MTS (5-09-2023) Shift-2]
  138. कादरी गोपालनाथ का संबंध निम्न में से किससे है?
    (a) सितार
    (b) तबला
    (c) सैक्सोफोन
    (d) बांसुरी
    Ans- c [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1]
  139. नवंबर 2020 में, __________ ने विश्व का अब तक का सबसे तेज पियानो वादक होने का रिकॉर्ड बनाया।
    (a) लिडियन नादस्वरम
    (b) शिखा चौरसिया
    (c) गौरी मिश्रा
    (d) अनिश्रीनिवासन
    Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-1]
  140. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय संगीत तंतुवाद्य है?
    (a) संवादिनी
    (b) जलतरंग
    (c) सुरबहार
    (d) पखावज
    Ans- c [SSC CHSL (27-1-2017) Shift-2]
  141. निम्नलिखित में से कौन-सा तार वाला एक वाद्य-यंत्र नहीं है?
    (a) बाँसुरी
    (b) वायोलिन
    (c) गिटार
    (d) सारंगी
    Ans- a [SSC CHSL (1-7-2024) Shift-2]
  142. निम्नलिखित में से कौन सा तार वाला वाद्ययंत्र नहीं है?
    (a) सितार
    (b) सरोद
    (c) संतूर
    (d) तबला
    Ans- d [SSC MTS (7-10-2017) Shift-1]
  143. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत का एक तालवाद्य यंत्र है?
    (a) मृदंगम
    (b) इसराज
    (c) दिलरुबा
    (d) तानपुरा
    Ans- a [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-3]
  144. निम्नलिखित में से कौन-सा ताल या आघात वाद्य नहीं है?
    (a) तबला
    (b) सरोद
    (c) मृदंगम
    (d) घटम
    Ans- b [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3]
  145. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु आधारित एक भारतीय संगीत वाद्य नहीं है?
    (a) ताउस
    (b) स्वरमंडल
    (c) संवादिनी
    (d) रबाब
    Ans- c [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-1]
  146. इनमें से कौन-सा एक भारतीय संगीत वाद्ययंत्र नहीं है?
    (a) सितार
    (b) बाँसुरी
    (c) मदाल
    (d) तानपुरा
    Ans- c [SSC CHSL (2-2-2017) Shift-1]
  147. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही ढंग से सुमेलित है?
    (a) बिस्मिल्ला खाँ – तबला
    (b) जाकिर हुसैन – सितार
    (c) हरिप्रसाद चौरसिया – सरोद
    (d) सुल्तान खान-सारंगी
    Ans- d [SSC CPO (27-6-2024) Shift-3]
  148. संगीतकारों और उनके वाद्ययंत्रों का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
    (a) एन राजम – वॉयलिन
    (b) बिस्मिल्लाह खान – शहनाई
    (c) पं. रवि शंकर – सितार
    (d) पं. राम नारायण – सरोद
    Ans- d [SSC CGL (17-7-2023) shift-2]
  149. संगीतकारों और उनके वाद्ययंत्रों का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
    (a) के वैद्यनाथन – सितार
    (b) उस्ताद विलायत खान – सितार
    (c) पं. राम नारायण – सारंगी
    (d) बिस्मिल्लाह खान – शहनाई
    Ans- a [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1]
  150. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
    (a) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ – सितार
    (b) उस्ताद अली अकबर खाँ – सरोद
    (c) पंडित हरिप्रसाद चौरसिया – बांसुरी
    (d) मियाँ तानसेन – नौ रत्नों में से एक
    Ans- a [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2]
  151. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
    (a) हरिप्रसाद चौरसिया – बांसुरी
    (b) बिस्मिल्ला खां – सरोद
    (c) अमजद अली खां – तबला
    (d) जाकिर हुसैन – शहनाई
    Ans- a [SSC CHSL (25-3-2018) Shift-2]
  152. संगीत वाद्ययंत्रों के उनकी संबंधित शख्सियतों के दिए गए अनुक्रम के अनुसार सही क्रम का चयन करें: उस्ताद अल्ला रक्खा, तोताराम शर्मा, टी.एच. विनायकम।
    (a) घटम, पखावज, तबला
    (b) तबला, घटम, पखावज
    (c) पखावज, तबला, घटम
    (d) तबला, पखावज, घटम
    Ans- d [SSC CGL (18-7-2023) shift-3]
  153. निम्नलिखित में से उस भारतीय संगीतकार का चयन करें, जो ताल वाद्ययंत्रों (प्रहार द्वारा बजाया जाने वाला) से जुड़ा है।
    (a) पंडित अयोध्या प्रसाद
    (b) बिस्मिल्लाह खान
    (c) विश्व मोहन भट
    (d) पंडित रविशंकर
    Ans- a [SSC CGL (24-7-2023) shift-3]
  154. निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों का मिलान उन्हें बजाने वाले उस्तादों के साथ करें।
    (A) संतूर i. बिस्मिल्लाह खान
    (B) सितार ii. उस्ताद बिंदा खान
    (C) शहनाई iii. पंडित शिव कुमार शर्मा
    (D) सारंगी iv. अनुष्का शंकर
    (a) A-ii, B-iii, C-i, D-iv
    (b) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
    (c) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
    (d) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
    Ans- b [SSC CHSL (2-7-2024) Shift-1]
  155. धेनका निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस का एक प्रसिद्ध संगीत वाद्ययंत्र है?
    (a) गोवा
    (b) केरल
    (c) ओडिशा
    (d) महाराष्ट्र
    Ans- c [SSC CHSL (9-7-2019) Shift-1]
  156. ‘माहुरी’ एक पारंपरिक संगीत वाद्य-यंत्र है जो __________ राज्य से संबंधित है।
    (a) ओडिशा
    (b) अरुणाचल प्रदेश
    (c) केरल
    (d) हिमाचल प्रदेश
    Ans- a [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
  157. ‘चिंकारा’ मध्य प्रदेश राज्य में लोकप्रिय एक __________ संगीत वाद्ययंत्र है।
    (a) प्लेट
    (b) अवनद्ध (मैंब्रेन)
    (c) सुषिर (विंड)
    (d) तारीय (स्ट्रिंग्ड)
    Ans- d [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2]
  158. निम्न में से कौन-सा संगीत वाद्ययंत्र पश्चिम राजस्थान के मांगणियारों द्वारा बजाए गए तंत्री (तारयुक्त) वाद्ययंत्र का एक उदाहरण है?
    (b) तूंबा
    (b) झांझ
    (c) कमायचा
    (d) मंजिरा
    Ans- c [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3]
  159. कमायचा निम्न में से कहाँ के मांगणियारों द्वारा बजाया जानेवाला मुड़ी हुई वीणा नुमा एक वाद्य यंत्र है?
    (a) पश्चिमी बिहार
    (b) पश्चिमी केरल
    (c) पश्चिमी राजस्थान
    (d) पश्चिमी गोवा
    Ans- c [SSC CGL (18-8-2021) Shift-2]
  160. राजस्थान राज्य का संगीत वाद्ययंत्र ‘करताल (Kartal)’ __________ की श्रेणी में आता है।
    (a) कॉर्डोफोन (chordophones)
    (b) मेम्ब्रानोफोन (membranophones)
    (c) आइडियोफोन (idiophones)
    (d) इलेक्ट्रोफोन (electrophones)
    Ans- c [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-1]
  161. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तार वाला वाद्ययंत्र (string instrument) है जो आम तौर पर गुजरात के लोक संगीत में प्रयोग किया जाता है।
    (a) जंतर (jantar)
    (b) तुरी (turi)
    (c) बुंगल (bungal)
    (d) पावा (pava)
    Ans- a [SSC CHSL (8-7-2024) Shift-3]
  162. ‘तुरी’ बंगल’ और ‘पावा’ किस राज्य के लोक वाद्ययंत्र हैं?
    (a) ओडिशा
    (b) कर्नाटक
    (c) पश्चिम बंगाल
    (d) गुजरात
    Ans- d [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2]
  163. ‘पोनू योक्सी’, पुजारियों द्वारा आनुष्ठानिक नृत्यों के दौरान उपयोग किया जाने वाला तलवार जैसा वाद्ययंत्र, __________ से संबंधित है।
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) अरुणाचल प्रदेश
    (d) उत्तर प्रदेश
    Ans- c [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1]
  164. ‘पेना’ नामक पारंपरिक वाद्ययंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
    (a) मणिपुर
    (b) केरल
    (c) सिक्किम
    (d) गोवा
    Ans- a [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-2]
  165. ‘खुआंग’ किस राज्य का पारंपरिक संगीत वाद्य-यंत्र है?
    (a) झारखंड
    (b) असम
    (c) पश्चिम बंगाल
    (d) मिज़ोरम
    Ans- d [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1]
  166. घुमोट किस राज्य का स्वदेशी पारंपरिक तालवाद्य यंत्र है?
    (a) आन्ध्र प्रदेश
    (b) पंजाब
    (c) असम
    (d) गोवा
    Ans- d [SSC CHSL (10-7-2019) Shift-1]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Vadya Yantra aur Unke Vadak MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई भारतीय लोकनृत्य MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Vadya Yantra aur Unke Vadak MCQ Objective Question Pdf Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here