Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 8 मार्च 2024 हिंदी

0
683
Share this Post On:

Last updated on March 13th, 2024 at 12:20 am

Current Affairs 2024
Current Affairs 7 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे
Current Affairs 9 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे

(1) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है।
=> उद्देश्य- महिलाओं के सम्मान और उनके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उत्थान को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है।
=> अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 थीम: ‘इंसपायर इंक्लूजन (Inspire Inclusion)’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में:
=> वर्ष 1910 में जर्मन महिला प्रतिनिधि क्लारा जेटकिन , केट डनकर , पाउला थीडे और अन्य ने वार्षिक “महिला दिवस” ​​की स्थापना का प्रस्ताव रखा।
=> पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 19 मार्च, 1911 को ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटजरलैंड में दस लाख से अधिक लोगों द्वारा मनाया गया।
=> पहली बार वर्ष 1913 में यह समारोह 8 मार्च को मनाया गया था और तब से इसी दिन मनाया जाता है।
=> वर्ष 1975 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

(2) 7 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पर्यटन से संबंधित पहल ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा’ अभियान को लॉन्च किया।
देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024 :
=> यह पर्यटन पर राष्ट्र की नब्ज पहचानने की पहली राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण पहल है।
=> राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण का उद्देश्य 5 पर्यटन श्रेणियों – आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन, साहसिक और अन्य श्रेणियों में सबसे पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करने और पर्यटकों की धारणाओं को समझने के लिए नागरिकों के साथ जुड़ना है।
चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा:
=> इस अभियान का उद्देश्य भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों को शामिल करना है। यह अभियान विदेशों में सभी भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में शुरू किया जाएगा।
चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना:
=> इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चयनित 42 पर्यटन स्थलों की घोषणा की।
=> 42 गंतव्यों की पहचान चार श्रेणियों- संस्कृति और विरासत गंतव्य में 16, आध्यात्मिक स्थलों में 11, इकोटूरिज्म और अमृत धरोहर में 10 और वाइब्रेंट विलेज में 5 में की गई है ।

(3) नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और मेटा ने स्कूलों में ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (एफटीएल)’ स्थापित करने की घोषणा की है।
=> इसका उद्देश्य देश के सभी क्षेत्र के बच्चों को भावी तकनीक सीखने और समझने का समान मौका उपलब्ध करना और नवाचार करने के लिए सशक्त बनाना है।
=> एफटीएल (फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स) अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित अटल टिंकरिंग लैब का एक उन्नत संस्करण है, जिसमें टिंकरिंग लैब के सभी घटक शामिल हैं जो छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संवर्धित और आभासी वास्तविकता, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों का उपयोग करके नवाचार करने के लिए सशक्त बनाते हैं।
अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) के बारे में:
=> अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के तहत भारत के 722 जिलों के स्कूलों में अब तक 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) स्थापित किया गया है।
=> अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना, डिजाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, भौतिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित करना।
एफटीएल (फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स) के बारे में:
=> एफटीएल मेटा की एजुकेशन टू एंटरप्रेन्योरशिप पहल का एक हिस्सा है, जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
=> इसका उद्देश्य छात्रों, युवाओं, कार्यबल और सूक्ष्म उद्यमियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के साथ सहजता से जोड़ना और डिजिटल कौशल को जमीनी स्तर तक पहुंचाना हैं।
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के बारे में:
=> अटल इनोवेशन मिशन (AIM) देश भर में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग द्वारा स्थापित एक प्रमुख पहल है।
=> इसकी स्थापना 2016 में की गई थी।
=> अटल इनोवेशन मिशन (AIM) की प्रमुख पहलें :-अटल टिंकरिंग लैब्स, अटल इनक्यूबेशन सेंटर, अटल न्यू इंडिया चैलेंज, मेंटर इंडिया कैंपेन, अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर, लघु उद्यमों हेतु अटल अनुसंधान और नवाचार (ARISE)।

(4) 7 मार्च 2024 को केंद्र सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडिया एआई मिशन’ का एलान किया है।
=> केंद्र सरकार अगले पांच साल में देश में एआई और कंप्यूटर इंफ्रास्टेक्चर के निर्माण के लिए 10,372 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।
=> ‘इंडिया एआई मिशन’ के तहत 10,000 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) या उससे ज्यादा का सार्वजनिक एआई कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जाएगा।
=> इस मिशन को डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के अंतर्गत ‘इंडिया एआई’ इंडिपेंडेंट बिजनेस डिवीजन (आईबीडी) के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसमें निम्नलिखित घटक होंगे: इंडिया एआई कंप्यूट क्षमता, इंडिया एआई नवाचार केंद्र, इंडिया एआई डेटासेट मंच, इंडिया एआई एप्लीकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव, इंडिया एआई फ्यूचर स्किल्स, इंडिया एआई स्टार्टअप फाइनेंसिंग, सुरक्षित और भरोसेमंद एआई।

(5) 7 मार्च 2024 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सीस्पेस’ कैराली थिएटर में लॉन्च किया।
=> ‘सीस्पेस’ केरल राज्य फिल्म विकास निगम (केएसएफडीसी) द्वारा प्रबंधित ओटीटी प्लेटफॉर्म है।
=> केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) एक राज्य स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे केरल सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग के तहत मलयालम सिनेमा और उद्योग को बढ़ावा देने का काम सौंपा गया है।

(6) 7 मार्च 2024 को केंद्रीय संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्ली में नीति आयोग के प्लेटफॉर्म ‘नीति फॉर स्टेट्स’ और नीति आयोग में ‘विकसित भारत रणनीति कक्ष’ का उद्घाटन किया।
=> इसके अतिरिक्त, अश्विनी वैष्‍णव ने रंग भवन, आकाशवाणी, नई दिल्ली में ‘राज्यों के लिए नीति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

(7) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) की डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ई-किसान उपज निधि’ का शुभारंभ किया।
=> उद्देश्य- किसानों की भंडारण व्यवस्था को आसान बनाना और किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य प्राप्त करने में सहायता करना।
=> इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से किसान WDRA पंजीकृत गोदामों में रखी अपनी उपज के बदले 6 महीने की अवधि के लिए 7% प्रति वर्ष ब्याज पर लोन ले सकेंगे।
वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के बारे में:
=> वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) की स्थापना – 26 अक्तूबर, 2010 (गोदाम विकास और विनियामक अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत)
=> WDRA भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण है।
=> इस प्राधिकरण में केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक अध्यक्ष और दो सदस्य होते हैं।
=> मुख्यालय – नई दिल्ली

(8) 7 मार्च 2024 को यूरोपीय देश स्वीडन, NATO का 32वां सदस्य बना।
=> फिनलैंड NATO में शामिल होने वाला 31वां देश था।
नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) के बारे में:
=> नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) 32 सदस्य देशों का एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है।
=> कनाडाई राजनयिक लेस्टर बी. पियर्सन इस संधि के प्रमुख लेखक और प्रारूपकार थे।
=> गठन – 4 अप्रैल, 1949 (12 देशों द्वारा)
=> 12 संस्थापक सदस्य देश : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, आइसलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे और पुर्तगाल थे।
=> उद्देश्य – राजनीतिक और सैन्य तरीकों से मित्र राष्ट्रों की स्वतंत्रता और सुरक्षा की रक्षा करना है।
=> मुख्यालय – ब्रुसेल्स (बेल्जियम)

(9) 6 मार्च 2024 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर संयुक्त अनुसंधान करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर के साथ एक समझौता किया है।
=> इस समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर डीप टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए NPCI-IISc Centre of Excellence (COE) की स्थापना करेगा।
NPCI के बारे में:
=> NPCI की स्थापना – 2008 (भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत)
=> मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
=> एनपीसीआई के भीतर दस प्रमुख प्रवर्तक बैंक हैं, जिनमें स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक , केनरा बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ इंडिया , आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक , सिटी बैंक और एचएसबीसी शामिल हैं।

(10) 6 मार्च 2024 को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित रेड क्रॉस मुख्यालय में दी मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप द्वारा आयोजित समारोह में भारत को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
=> यह पुरस्कार वाशिंगटन डीसी में राजदूत और मिशन की उप प्रमुख श्रीप्रिया रंगनाथन ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्राप्त किया।
=> भारत को यह पुरस्कार खसरा और रूबेला रोग की रोकथाम में अनुकरणीय प्रयासों के लिए दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here