Last updated on March 11th, 2024 at 11:23 am
Current Affairs 2024 | |
Current Affairs 6 मार्च 2024 के लिए | यहाँ क्लिक करे |
Current Affairs 8 मार्च 2024 के लिए | यहाँ क्लिक करे |
(1) 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया।
=> इसका निर्माण कोलकाता में हुगली नदी पर की गई है।
=> अंडरवाटर मेट्रो टनल की लंबाई 520 मीटर है।
=> मेट्रो सुरंग जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे है।
=> यह अंडरवॉटर मेट्रो टनल शहर के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का हिस्सा है जो 16.6 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है और हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।
=> इसमें 4 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं- हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लनेड।
=> हावड़ा मेट्रो स्टेशन जमीन से 30 मीटर नीचे बना है जो दुनिया में सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन है।
कोलकाता मेट्रो के बारे में:
=> कोलकाता मेट्रो सर्विस भारत में सबसे पुरानी और पहली मेट्रो सर्विस है, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर 1984 में हुई।
=> 24 अक्टूबर 1984 को एस्प्लेनेड और भवानीपुर (वर्तमान में नेताजी भवन) के बीच पहली मेट्रो सेवा शुरू की गई थी।
=> पहली मेट्रो तपन कुमार नाथ और संजय कुमार सिल द्वारा चलाई गई थी।
=> यह भारतीय रेलवे द्वारा नियंत्रित होने वाली देश की एकमात्र मेट्रो है।
(2) केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा स्थापित भारत की पहली स्माल स्केल एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किया।
=> इस प्लांट को मध्य प्रदेश में विजयपुर एलपीजी प्लांट में स्थापित किया गया है।
(3) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी-2024 को मंजूरी दी है।
=> ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी 5 वर्षों के लिए निर्धारित की गई है।
=> उत्तर प्रदेश सरकार, एनटीपीसी के सहयोग से 8,624 करोड़ रुपये की लागत से सोनभद्र जिले के अनपरा में 800 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित करेगी।
=> इससे वर्ष 2028 तक सालाना 10 लाख मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।
(4) 6 मार्च 2024 को झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार ने राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की।
=> इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को 2 लाख रुपया प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
=> इसकी शुरुआत रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में 7 विधवा महिलाओं को इसका लाभ देते हुए की गई।
=> इसी कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए पोर्टल की भी शुरुआत की गई।
(5) 4 मार्च 2024 को हिमाचल प्रदेश की सरकार ने ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ की घोषणा की।
=> इस योजना के तहत राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष से 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह देगी।
(6) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 मार्च 2024 को बिलासपुर स्थित लूहणू क्रिकेट ग्राउंड में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया।
=> मुख्य अतिथि – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़।
=> इस बार सांसद खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया गया है।
=> सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ वर्ष 2018 में किया गया था।
(7) महाराष्ट्र सरकार ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) तक पॉड टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
=> बांद्रा और कुर्ला रेलवे स्टेशनों के बीच 8.8 किलोमीटर की दूरी है। इस मार्ग पर पॉड टैक्सी सेवा के लिए 38 हॉल्ट होंगे।
=> प्रत्येक छह यात्रियों की क्षमता के साथ, पॉड 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगे।
=> बांद्रा-बीकेसी-कुर्ला मार्ग पर प्रोजेक्ट की लागत 1016 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
(8) यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (USIEF) ने भारतीय नागरिकों के लिए फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फेलोशिप के लिए वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की।
=> फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फेलोशिप का उद्देश्य भारतीय संकाय, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को अमेरिकी संस्थान में पढ़ाने, अनुसंधान करने या शिक्षण और अनुसंधान का संयोजन करने का अवसर प्रदान करना है।
(9) 4 मार्च 2024 को हरियाणा के मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) ने पीएलआई योजना के तहत ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को अपना पहला पीएलआई-ऑटोमोटिव सर्टिफिकेट प्रदान किया।
=> कंपनी को आईसीएटी से यह प्रमाणपत्र ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति उनके समर्पण और घरेलू उत्पादन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
=> केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में भारी उद्योग मंत्रालय ने साल 2021 में ऑटोमोबिल और ऑटो कंपोनेंट्स उद्योग के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी।
आईसीएटी के बारे में:
=> इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी।
=> यह भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड (एनएबी) के प्रभागों में से एक है।
=> आईसीएटी भारत सरकार के NATRiP (नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आर एंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट) के तत्वावधान में एक अग्रणी विश्व स्तरीय ऑटोमोटिव परीक्षण, प्रमाणन और आर एंड डी सेवा प्रदाता है।
(10) 06 मार्च 2024 को मल्टी-रोल एमएच 60 आर सीहॉक हेलीकॉप्टर को आईएनएएस 334 स्क्वाड्रन के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
=> इस हेलीकॉप्टर को भारतीय नौसैनिक हवाई स्टेशन आईएनएस गरुड़, कोच्चि में कमीशन की गई।
=> यह ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण है।
=> ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बी और जमीन से संचालित युद्ध कौशल से निपटने, खोज एवं बचाव, चिकित्सा व निकासी में सहायता देने तथा वर्टिकल रिप्लेनिशमेंट के लिए तैयार किया गया है।
=> फरवरी 2020 में अमरीका के साथ हस्ताक्षरित 24-विमान एफएमएस अनुबंध के तहत इसे अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी ‘सिकोरस्की’ ने बनाया है।
आईएनएस गरुड़:
=> आईएनएस गरुड़, कोच्चि में स्थित एक भारतीय नौसैनिक हवाई स्टेशन है।
=> यह भारतीय नौसेना का सबसे पुराना ऑपरेटिंग एयर स्टेशन है।
=> इसको 11 मई 1953 को कमीशन किया गया था।
=> कमोडोर जी डगलस इसके पहले कमांडिंग ऑफिसर थे।