Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 5 मार्च 2024 हिंदी

0
360
Share this Post On:
Current Affairs 2024
Current Affairs 4 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे
Current Affairs 6 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे

(1) 04 मार्च, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में ‘डेफकनेक्ट 2024’ का उद्घाटन किया गया।
=> इस कार्यक्रम को रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में ‘रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार- रक्षा नवाचार संगठन’ (Innovations for Defence Excellence- Defence Innovation Organization (iDEX-DIO) ने आयोजित किया था।
=> इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी रक्षा नवाचार को प्रोत्साहित करना एवं बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए साझेदारी को सुगम बनाना है।
=> इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचारों को प्रोत्‍साहन देने के लिए एक नई योजना ‘अदिति’ (एसिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज -ADITI) का शुभारम्‍भ किया।
=> अदिति योजना के तहत, रक्षा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिए स्टार्ट-अप को 25 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता दी जाएगी।
=> अदिति के पहले संस्करण में, 17 चुनौतियाँ – भारतीय सेना (3), भारतीय नौसेना (5), भारतीय वायु सेना (5) और रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी (4) लॉन्च की गई हैं।
iDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) के बारे में:
=> iDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार), भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की प्रमुख योजना है
=> इस योजना की शुरुवात 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई।
=> योजना का उद्देश्य सहयोग करके रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में एक नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।
=> iDEX को “रक्षा नवाचार संगठन (Defence Innovation Organisation- DIO)” द्वारा वित्तपोषित और प्रबंधित किया जाता है।
रक्षा नवाचार संगठन (DIO):
=> रक्षा नवाचार संगठन (DIO) कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है।
=> यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा वित्तपोषित है।

(2) 04 मार्च, 2024 को केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में भारत के पहले हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया।
=> यह संयंत्र जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड द्वारा हाइजेनको के सहयोग से हरियाणा के हिसार में स्थापित किया गया है।
=> यह स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिए दुनिया का पहला ऑफ-ग्रिड हरित हाइड्रोजन संयन्‍त्र और रूफटॉप तथा फ्लोटिंग सोलर वाला दुनिया का पहला हरित हाइड्रोजन संयन्‍त्र है।
=> इस परियोजना का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को लगभग 2,700 मीट्रिक टन प्रति वर्ष और 20 वर्षों में 54 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी करना है।

(3) 04 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलपक्कम, तमिलनाडु में भारत के पहले स्वदेशी ‘प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (PFBR)’ में ऐतिहासिक “कोर लोडिंग” की शुरुआत का अवलोकन किया |
=> इस रिएक्‍टर की क्षमता 500 मेगावॉट बिजली उत्‍पादन की है।
=> इसका निर्माण भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी), कलपक्कम द्वारा किया गया है।
=> इस रिएक्‍टर के शुरू होने पर भारत रूस के बाद वाणिज्यिक रूप से फास्ट ब्रीडर रिएक्टर संचालित करने वाला वाला दूसरा देश बन जाएगा।

(4) 04 मार्च, 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल ने उत्तराखंड सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश-2024 को मंजूरी दी।
=> इस कानून के तहत विरोध प्रदर्शनों और हड़तालों के दौरान हुए सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई उपद्रव में शामिल आरोपियों से की जाएगी।
=> उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पहले से ही इस तरह के कानून लागू है।

(5) 4 मार्च 2024 को हरियाणा के मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) ने पीएलआई योजना के तहत ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को अपना पहला पीएलआई-ऑटोमोटिव सर्टिफिकेट प्रदान किया।
=> कंपनी को आईसीएटी से यह प्रमाणपत्र ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति उनके समर्पण और घरेलू उत्पादन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
=> केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में भारी उद्योग मंत्रालय ने साल 2021 में ऑटोमोबिल और ऑटो कंपोनेंट्स उद्योग के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी।
आईसीएटी के बारे में:
=> इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी।
=> यह भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड (एनएबी) के प्रभागों में से एक है।
=> आईसीएटी भारत सरकार के NATRiP (नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आर एंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट) के तत्वावधान में एक अग्रणी विश्व स्तरीय ऑटोमोटिव परीक्षण, प्रमाणन और आर एंड डी सेवा प्रदाता है।

(6) भारत में हर वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाया जाता है।
=> भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन पहली बार 4 मार्च 1972 को किया गया था।
=> इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
=> राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 थीम: “Safety Leadership for ESG Excellence” है।

(7) तेलंगाना सरकार ने 3 मार्च 2024 को गरीबों के लिए इंदिराम्मा आवास योजना की घोषणा की।
=> इस योजना के तहत, सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिनके पास पहले से ही आवासीय भूखंड है।
=> इसके अलावा, जिन गरीबों के पास भूखंड नहीं है, उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए आवास योजना के तहत भूखंड और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
तेलंगाना के बारे में:
आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम (2014) ने आंध्र प्रदेश को दो अलग-अलग राज्यों में विभाजित किया – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना।
तेलंगाना का गठन – 2 जून 2014
राजधानी – हैदराबाद
मुख्यमंत्री – ए. रेवंत रेड्डी
राज्य पक्षी – पालपिट्टा (भारतीय रोलर या ब्लू जे)।
राज्य पशु – जिंका (हिरण)।
राजकीय वृक्ष – जम्मी चेट्टू (प्रोसोपिस सिनेरिया)।
राज्य पुष्प – तांगेदु (टान्नर कैसिया)।

(8) 3 मार्च 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘हज सुविधा ऐप’ लॉन्च किया।
=> यह कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था।
=> इस ऐप के जरिए हज की वार्षिक तीर्थयात्रा पर जाने वाले लोगों को हर जरूरी जानकारी और प्रशिक्षण मॉड्यूल, उड़ान विवरण और रहने जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं तक की जानकारी मिलेगी।

(9) आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत हासिल की।
=> यह मैच अबु धाबी के टॉलरेंस ओवल मैदान में खेली गई थी।
=> ऑयरलैंड को 8 टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली।
=> आयरलैंड को साल 2017 में आईसीसी ने टेस्ट नेशन दर्जा दिया था।
​​​​​​​=> आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट साल 2018 में खेलना शुरु किया।
=> ऑयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के साथ डबलिन में 14 मई 2018 को खेला था।
मुख्य बिन्दु:
=> भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 में लॉर्ड्स, लंदन में इंग्लैंड के साथ खेला था। भारतीय टीम का नेतृत्व सीके नायडू ने किया था।
=> भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत, अपने 24वें मैच में, 1952 में मद्रास के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की थी।
=> भारत में पहले टेस्ट मैच का आयोजन 15 दिसंबर 1933 को बॉम्बे जिमखाना स्टेडियम में किया गया था।

(10) पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग 2024 के सीजन 10 में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग चैंपियन 2024 का खिताब अपने नाम किया।
=> यह मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला गया था।
=> पुणेरी पलटन को 3 करोड़ रुपये का विजेता चेक सौंपा गया। जबकि रनर-अप टीम हरियाणा स्टीलर्स को 1.80 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया।

प्रो कबड्डी लीग 2024 के अवॉर्ड विजेताओं की सूची
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरअसलम इनामदारपुनेरी पलटन
बेस्ट डिफेंडरमोहम्मदरेजा चियानेह शादलौईपुनेरी पलटन
बेस्ट रेडरआशु मलिकदबंग दिल्ली
बेस्ट न्यू प्लेयरयोगेश दहियादबंग दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग के बारे में:
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत साल 2014 में हुई थी, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था।

प्रत्येक सीजन के विजेताओं की सूची
PKL सीजनविजेताउपविजेतामोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
1जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबाअनुप कुमार
2यू मुंबाबेंगलुरु बुल्सकाशीलिंग अदाके
3पटना पाइरेट्सयू मुंबामंजीत छिल्लर
4पटना पाइरेट्सजयपुर पिंक पैंथर्सराहुल चौधरी
5पटना पाइरेट्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्सप्रदीप नरवाल
6बेंगलुरु बुल्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्सपवन सहरावत
7बंगाल योद्धादबंग दिल्लीनवीन कुमार
8दबंग दिल्लीपटना पाइरेट्सनवीन कुमार
9जयपुर पिंक पैंथर्सपुनेरी पलटनअर्जुन देशवाल
10पुनेरी पलटनहरियाणा स्टीलर्सअसलम मुस्तफा इनामदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here