Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 3 मार्च 2024 हिंदी

0
515
Share this Post On:

Last updated on March 4th, 2024 at 11:31 am

Current Affairs 2024
Current Affairs 2 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे
Current Affairs 4 मार्च 2024 के लिएयहाँ क्लिक करे

(1) ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ का आयोजन प्रतिवर्ष 3 मार्च को किया जाता है।
=> विश्व वन्यजीव दिवस की घोषणा 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी।
=> विश्व वन्यजीव दिवस 2024 थीम: “लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज” (“कनेक्टिंग पीपल एंड प्लेनेट: एक्सप्लोरिंग डिजिटल इनोवेशन इन वाइल्डलाइफ कांसर्वेशन “)
भारत में वन्यजीवों के लिये संवैधानिक प्रावधान:
=> 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 के माध्यम से वन और वन्य पशुओं तथा पक्षियों के संरक्षण को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया।
=> मौलिक कर्तव्य के अनुच्छेद 51A (G) में कहा गया है कि प्राकृतिक पर्यावरण(वन, झील, नदी) एवं वन्य-जीवों की रक्षा करें और उनका संवर्धन करें तथा प्राणीमात्र के प्रति दयाभाव रखें।
=> राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के तहत अनुच्छेद 48ए में कहा गया है कि राज्य पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन तथा वन व वन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करेगा।
भारत में वन्यजीवों के लिये कानूनी ढाँचा:
वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
जैव विविधता अधिनियम, 2002

(2) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में भारतीय नौसेना 6 मार्च 2024 को लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में एक नौसैनिक टुकड़ी, ‘आईएनएस जटायु’ को तैनात करेगी।
=> नौसेना टुकड़ी मिनिकॉय की स्थापना 1980 के दशक की शुरुआत में नौसेना ऑफिसर इन चीफ (लक्षद्वीप) की कमान के तहत की गई थी।
=> कावारत्ती में ‘आईएनएस द्वीपरक्षक’ के बाद ‘आईएनएस जटायु’ लक्षद्वीप में दूसरा नौसेना बेस है।
भारतीय नौसेना:
=> भारतीय नौसेना की स्थापना 26 जनवरी 1950 को किया गया। यह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है ।
=> नौसेनाध्यक्ष: एडमिरल आर. हरि कुमार
=> नौसेना दिवस: 4 दिसंबर
=> आदर्श वाक्य: ‘शं नो वरुणः’ अर्थात् ‘जल के देवता वरुण हमारे लिये शुभ हों ।

(3) 2 मार्च 2024 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC) का शुभारंभ किया।
=> इसका उद्देश्य शहरी-सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को आधुनिक और मज़बूत करना है।
=> NUCFDC को गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत किया गया है।

(4) 2 मार्च 2024 को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व लॉन्च किया।
=> इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए ओडिशा के युवा स्नातकों को तैयार करना है।
=> यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा ओडिशा के संबलपुर में गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय (जीएमयू) में आयोजित किया गया था।
=> प्रोजेक्ट ओडिसर्व, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और बजाज फिनसर्व लिमिटेड का पहली कौशल विकास पहल है।
=> यह प्रोजेक्ट बजाज फिनसर्व के सर्टिफिकेट प्रोग्राम फॉर बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई) कार्यक्रम के माध्यम से स्नातकों को ज्ञान और कौशल प्रदान करेगी |
=> यह 100 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं को वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करेगी |
=> प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व के तहत, ‘सीपीबीएफआई’ कार्यक्रम ओडिशा के 11 शहरों और 10 जिलों के 60 कॉलेजों में आयोजित की जाएगी।
=> प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व के तहत ओडिशा में 1100 छात्रों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के बारे में:
=> राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एक गैर-लाभकारी सरकारी निजी भागीदारी (Public Private Partnership- PPP) वाली कंपनी है।
=> इसकी स्थापना 31 जुलाई, 2008 को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 (कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अनुरूप) के तहत की गई थी।
=> यह भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत काम करता है।
=> राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) का उद्देश्य गुणवत्ता और लाभ के लिये व्यावसायिक संस्थानों के निर्माण को प्रोत्साहित कर कौशल विकास को बढ़ावा देना है।
=> यह संगठन पात्र संस्थाओं को वित्तीय सहायता, उम्मीदवारों को रियायती ऋण के साथ-साथ अन्य नवीन वित्तीय उत्पादों और रणनीतिक साझेदारी के निर्माण की पेशकश करके कौशल में निजी क्षेत्र की पहल को बढ़ाने, समर्थन और समन्वय करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।

(5) 2 मार्च 2024 को दिल्‍ली में पलाश पुष्प महोत्सव का आयोजन किया गया ।
=> दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा इस महोत्‍सव का उद्घाटन किया गया ।
=> इस महोत्सव का नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा के फूल के नाम पर ‘पलाश’ रखा गया है
=> इस महोत्सव का आयोजन दिल्‍ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए ग्रीन्स – शिवाजी मार्ग क्षेत्र में किया गया ।
=> इस महोत्सव का उद्देश्‍य लोगों को स्वच्छ और हरित दिल्ली के साथ-साथ पारिस्थितिकीय विकास के बारे में जागरूक करना है ।
=> इस दो दिवसीय महोत्‍सव में फूलों, पौधों और पुष्प व्यवस्था की कई श्रृंखलाएं प्रस्तुत की गई ।

(6) 2 मार्च 2024 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने तीन दिवसीय ‘एग्रोटेक किसान मेला’ का उद्घाटन किया ।
=> इस तीन दिवसीय मेला का आयोजन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में किया गया है ।

(7)’चापचार कुट’ मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार है जो 1 मार्च 2024 को मनाया गया ।
=> यह त्योहार हर साल मार्च महीने के पहले सप्ताह में मनाया जाता है।
=> वर्ष की शुरुआत में झूम खेती के लिए पहाड़ी ढलानों पर जंगल की सफाई के दौरान लोगों को नुकसान से बचाने के लिए देवताओं को धन्यवाद देने के लिए चापचर कुट मनाया जाता था।
स्थानांतरी कृषि/झूम कृषि/कर्तन एवं दहन कृषि/पैड़ा कृषि (Shifting Agriculture)
=> इसमें वृक्षों को काटकर एवं जलाकर भूखंड को साफ किया जाता है तथा राख को मृदा में मिलाकर उस भूखंड पर कृषि की जाती है|
=> इसे ‘झूम कृषि’, ‘कर्तन एवं दहन कृषि’ (Slash and Burn Agriculture) या पैड़ा कृषि कहते हैं|
=> स्थानांतरी कृषि अमेजन बेसिन के सघन वन क्षेत्रों, उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों, अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तर-पूर्वी भारत के भागों में अधिक प्रचलित है|
=> स्थानांतरी कृषि को विश्व और भारत के विभिन्न भागों में भिन्न भिन्न नाम से जाना जाता है|
भारत के विभिन्न भागों में स्थानान्तरित कृषि के नाम
झूम – उत्तर-पूर्वी राज्यों (असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड)
बेवर या डहिया – मध्य प्रदेश
पोडु/पेंडा – आंध्र प्रदेश
कुमारी – पश्चिमी घाट
कोमान/पामाडाबी – ओडिशा
वालरे/वाल्टरे – दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
खिल – हिमालयन क्षेत्र
कुरुवा – झारखंड
पामलू – मणिपुर
दीपा – छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

(8) उत्‍तर प्रदेश आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (AB PM-JAY) के तहत पांच करोड़ आयुष्‍मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है।
=> प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड कुल चिकित्सालयों की संख्या 5,351 है जिसमे सरकारी चिकित्सालय 2,795 और निजी चिकित्सालय 2,556 है।
=> अब तक बनाये गए कुल आयुष्मान कार्डः 5,00,17,920 और कुल लाभार्थी की संख्या: 34,81,252 है।
आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY)
=> प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितबंर, 2018 को रांची, झारखंड में की गई।
=> यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है ।
=> इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
=> इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियों को शामिल किया गया है।

(9) 2 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेगुसराय में ‘भारत पशुधन’ डेटाबेस के तहत मौजूद सभी डेटा और सूचनाओं को दर्ज करने के लिए ‘1962 फार्मर्स ऐप’ का शुभारंभ किया।

(10) भारत ने रावी नदी पर शाहपुर कंडी बांध का निर्माण करके पाकिस्तान की ओर जाने वाली पानी को रोक दिया है|
=> शाहपुर कंडी बैराज पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित है।
=> विश्व बैंक की देखरेख में 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ के तहत रावी, सतलुज और ब्यास नदियों के पानी पर भारत का विशेष अधिकार है, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here