Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 26 फरवरी 2024 हिंदी

0
312
Share this Post On:

(1) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा ‘पर्पल उत्सव’ का उद्घाटन किया गया |
=> राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा 26 फरवरी, 2024 को ‘पर्पल उत्सव’ का उद्घाटन किया गया।
=> इस उत्सव का आयोजन राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान में किया गया ।
=> इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंर्तगत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया।
=> इस उत्सव की नोडल एजेंसी पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान है।
=> इस उत्सव का उद्देश्य विभिन्न विकलांगताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और लोगों पर इसका प्रभाव और दिव्यांगता में विचरित गलत धारणाओं, अभिशाप और रूढ़िवादिता को चुनौती देना और समाज में दिव्यांग व्यक्तियों की समझ, स्वीकृति और समावेशन को प्रोत्साहन देना है।

(2) राजस्थान में भारत-जापान संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का शुभारंभ
=> धर्म गार्जियन भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का 5वां संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू किया गया ।
=> इस अभ्यास का आयोजन 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया जाएगा ।
=> अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है
=> इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की टुकड़ी में 40-40 जवान को शामिल किया गया हैं।
=> जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा और भारतीय सेना दल का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है।
=> ‘अभ्यास धर्म गार्जियन’ के आयोजन के अवसर पर जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स, पूर्वी सेना, कमांडिंग जनरल,लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइचीभी भारत का दौरा करेंगे।

(3) प्रधानमंत्री ने गुजरात में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया
=> प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी को ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया, जिसे लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
=> लगभग 2.32 किलोमीटर लंबा यह पुल का देश का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है।
=> चार लेन वाले इस पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं।
=> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में इस पुल की नींव रखी थी।

(4) प्रधानमंत्री ने झज्जर और पुणे में दो ‘आयुष परियोजनाओं’ का उद्घाटन किया
=> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी को ‘आयुष परियोजनाओं’ के तहत पुणे (महाराष्ट्र) में ‘निसर्ग ग्राम’ नामक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (NIN) एवं हरियाणा के झज्जर में ‘केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ (CRIYN) का उद्घाटन किया गया|
‘निसर्ग ग्राम’
=> निसर्ग ग्राम एक 250 बिस्तरों वाला अस्पताल है, जिसमें बहु-आयामी अनुसंधान एंड विस्तारित सेवा केंद्र के साथ-साथ स्नातक (यूजी) / परास्नातक (पीजी) / पैरा मेडिकल छात्रों के लिए निर्मित एक नेचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज है।
=> 25 एकड़ क्षेत्र में फैली इस परियोजना की कुल लागत 213.55 करोड़ रुपये है।
केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान
=> केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एक शीर्ष स्तर की योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान है।
=> संस्थान में योग ब्लॉक और डाइट ब्लॉक के अलावा ओपीडी, ट्रीटमेंट ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल और रेजिडेंशियल ब्लॉक के साथ 200 बेड का अस्पताल भी शामिल है।
=> 19 एकड़ क्षेत्र में फैली इस परियोजना की कुल लागत 63.88 करोड़ रुपये है।

(5) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया |
=> प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया |
=> ‘भारत टेक्स 2024’का आयोजन 26-29 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा |
=> यह देश में आयोजित होने वाले वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है |
=> कुल 11 वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषदों के एक संघ द्वारा आयोजित और सरकार द्वारा समर्थित, यह कार्यक्रम है|
=> इस चार-दिवसीय कार्यक्रम में 65 से अधिक ज्ञान सत्र होंगे, जिसमें दुनिया भर के 100 से अधिक पैनलिस्ट इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
=> ‘भारत टेक्स 2024’में वस्त्र क्षेत्र से जुड़े छात्रों, बुनकरों, कारीगरों और वस्त्र क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के अलावा नीति निर्माताओं एवं वैश्विक स्तर के सीईओ, 3,500 से अधिक प्रदर्शकों, 100 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक खरीदारों और 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों की भागीदारी की उम्मीद है।

(6) श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़ में ‘फिल्म प्रमाणन सुविधा कार्यालय’ खोलने की घोषणा की |
=> केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 25 फरवरी 2024 को चंडीगढ़ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का एक क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय खोलने की घोषणा की|
=> उन्होंने ‘चित्र भारती फिल्म महोत्सव’ के समापन समारोह में इसकी घोषणा की|
=> सीबीएफसी का सुविधा कार्यालय खुलने से क्षेत्रीय फिल्मों के लिए प्रमाणीकरण प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी, पंजाबी फिल्म उद्योग लाभान्वित होगा |

(7) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘लाहौल शरद उत्सव’ का उद्घाटन किया|
=> हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 25 फरवरी 2024 को केलांग में ‘लाहौल शरद उत्सव’ का उद्घाटन किया|
=> यह दो महीने तक चलने वाला पारंपरिक शीतकालीन उत्सव है |
=> इस उत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की जीवंत, अनूठी, समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना है|
=> मुख्यमंत्री ने इसी कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की पहल पर ‘डिस्कवर लाहौल-स्पीति’ मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया।
=> जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल ‘डिस्कवर लाहौल-स्पीति’ का उद्देश्य पर्यटकों को जिला की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर से अवगत करवाना है।

(8) बिहार स्टार्ट-अप फंड ट्रस्ट (बीएसएफटी), राज्य के उद्योग विभाग और सिडबी (SIDBI) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
=> स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टार्ट-अप फंड ट्रस्ट (बीएसएफटी), राज्य के उद्योग विभाग और सिडबी (SIDBI) ने 50 करोड़ रुपये के बिहार स्टार्टअप स्केल-अप वित्तपोषण कोष (बीएसएसएफएफ) के प्रबंधन के लिए शुक्रवार को एक समझौता किया|
=> इस समझौते पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित और सिडबी के महाप्रबंधक अरिजीत दत्त ने हस्ताक्षर किए |
=> इस पहल का उद्देश्य स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाना और बिहार को स्टार्टअप हब के रूप में परिवर्तित करना है|
=> बिहार राज्य सरकार के द्वारा 500 करोड़ रुपये के शुरूआती कोष के साथ बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट (बीएसएफटी) की स्थापना की गई है|
=> ‘बीएसएफटी’, बिहार स्टार्टअप नीति के कार्यान्वयन के लिए उद्योग विभाग द्वारा गठित नोडल एजेंसी है।

(9) भारत सरकार ने भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेष को थाईलैंड भेजा है|
=> बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों अर्हत सारिपुत्र एवं अर्हत मौदगल्यायन के चार पवित्र पिपराहवा के पवित्र अवशेष को 26 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए थाईलैंड भेजा गया है|

(10) ‘टू किल ए टाइगर’ को ऑस्कर 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित किया गया है।
=> निशा पाहुजा की फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को ऑस्कर 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित किया गया है। टू किल अ टाइगर एक नोटिस पिक्चर्स प्रोडक्शन और कनाडा के नेशनल फिल्म बोर्ड के साथ सह-प्रोडक्शन है।
=> ‘टू किल ए टाइगर’ ने 2022 टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ कनाडाई फिल्म का पुरस्कार और पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का पुरस्कार भी जीता है।
ऑस्कर:
=> अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा प्रदत्त अकेडमी पुरस्कार, जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है।
=> यह पुरस्कार फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है।
=> पहला समारोह 16 मई,1929 को आयोजित किया गया था।

(11) एसईसीआई ने भारत की सबसे बड़ी सौर-बैटरी परियोजना को छत्तीसगढ़ में परिचालित किया|
=> नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने भारत की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) को सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में परिचालित किया है, जो सौर ऊर्जा का उपयोग करके ऊर्जा का भंडारण करती है।
=> इस परियोजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया है।
=> यह सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) संयंत्र के साथ 40 मेगावाट (मेगावाट)/120 मेगावाट बीईएसएस है, जिसकी स्थापित क्षमता 152.325 मेगावाट घंटा (मेगावाट) और प्रेषण क्षमता 100 मेगावाट एसी (155.02 मेगावाट पीक डीसी) की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here